होम /न्यूज /व्यवसाय /घर की छत पर कर सकते हैं बिना मिट्टी के खेती, कम मेहनत में होगी मोटी कमाई

घर की छत पर कर सकते हैं बिना मिट्टी के खेती, कम मेहनत में होगी मोटी कमाई

बिजनेस आइडिया (Business Idea)

बिजनेस आइडिया (Business Idea)

घर बैठे बिजनेस करने (starting own business) की सोच रहे हैं तो जानते हैं ऐसा आइडिया (Business Idea) जिसमें लागत भी कम है ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. घर बैठे बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो जानते हैं ऐसा आइडिया (Business Idea) जिसमें लागत भी कम है और कमाई भी अच्छी-खासी हो सकती है. इसके लिए बस जरूरी है घर की छत और खुला आंगन. आजकल टेरेस फार्मिंग उभरता ट्रेंड है, जिसे कैश करने का बढ़िया मौका आपको मिल रहा है. इस तकनीक में मिट्टी का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं होता है और पौधों के लिए जरूरी पोषक तत्व पानी के सहारे सीधे पौधों की जड़ों तक पहुंचाया जाता है.

इसे हाइड्रोपोनिक्स (Hydroponics) कहा जाता है.हाइड्रोपोनिक्स तकनीक में पौधे एक मल्टी लेयर फ्रेम के सहारे पाइप में उगाए जाते हैं. उनकी जड़ें पाइप के अंदर पोषक तत्वों से भरे पानी में छोड़ दी जाती है.

ये भी पढ़ें: ब्याज ही ब्याज! आपके निवेश पर मिलेगा 8% तक रिटर्न, जानें किसका है ऑफर

कई कंपनियां करती हैं काम
हाइड्रोपोनिक्स के सेटअप के लिए कई कंपनियां काम करती हैं जो शौकिया गार्डन से लेकर कमर्शियल फार्म सेट करने में आपकी मदद करती है. इसमें लेटसेक्ट्रा एग्रीटेक बिटमाइंस इनोवेशंस, फ्यूचर फार्म्स, हमारी कृषि जैसे स्टार्टअप्स काम कर रहे हैं. इन कंपनियों से हाइड्रॉपनिक्स सेटअपर को खरीदा जा सकता है.

एक लाख रुपये में 400 पौधे लगाने का सिस्टम
दो मीटर ऊंचे एक टावर में करीब 35 से 40 पौधे लगाए जा सकते हैं. लगभग 400 पौधे वाले 10 टावर आप 1 लाख रुपये तक में खरीद सकते हैं. अगर सिस्टम को सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो आगे सिर्फ बीज और पोषक तत्व का ही खर्च आएगा.

ये भी पढ़ें: अपने लाखों-करोड़ों के घर को नुकसान से बचाने के लिए करें ये काम, सामान चोरी होने पर भी मिलेगा पैसा

मौसम की मार से बचने के लिए नेट सेड या पॉली हाउस की जरूरत होगी. इस तकनीक के जरिये कंट्रोल्ड एनवायरमेंट में खेती होती है. इसलिए अक्सर किसान ऐसी सब्जियों का उत्पादन करते हैं जिसकी मार्केट में कीमत ज्यादा होती है.

कितनी होगी कमाई
महंगी फल और सब्जियां उगाकर आप सालाना 3 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.

Tags: Business ideas, Business opportunities, How to start a business, Starting own business

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें