कोई भी
नया कारोबार शुरू करते समय दो चीजें अहम होती हैं. पहला बिजनेस में कितना निवेश करना होगा. दूसरा बिजनेस से कितना मुनाफा होगा. ऐसे में हम एक ऐसे बिजनेस के बारे में आपको बता रहे हैं, जिसमें निवेश बेहद कम है और मुनाफा ज्यादा.
ये बिजनेस टोमेटो सॉस का है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको खुद से सिर्फ 2 लाख रुपए निवेश करना होगा. इस काम में केंद्र सरकार आपकी
मदद करेगी. सरकार की मुद्रा स्कीम के तहत आपको एक तय रकम की हेल्प लोन के रूप में आसानी से मिल रही है. सरकार ने इस
योजना के तहत अलग-अलग बिजनेस शुरू करने के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी तैयार की है. हम आपको बताएंगे कि किस तरह से सिर्फ
2 लाख रुपये के निवेश से हर महीने 50 हजार रुपये तक इनकम की जा सकती है.
(ये भी पढ़ें: 50 हजार से शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने 30 हजार तक होगी कमाई)
शुरू करें टोमैटो सॉस का बिजनेस- टोमैटो सॉस या टोमैटो केचप की डिमांड अमूमन हर समय और ज्यादातर घरों या होटल-रेस्टोरेंट में रहती है. आज कल मार्केट में कई बड़े व पॉपुलर ब्रांड के साथ कई तरह के लोकल ब्रांड भी मौजूद हैं. अगर लोकल ब्रांड की भी क्वालिटी अच्छी है तो डिमांड बढ़ जाती है. ऐसे में यह बिजनेस शुरू करना अच्छा आइडिया साबित हो सकता है. (
ये भी पढ़ें- 25 हजार लगाकर शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी 40,000 की कमाई)
खर्च का आंकड़ा- टोटल खर्च: 7.82 लाख रुपये, फिक्स्ड कैपिटल 2 लाख रुपए (इसमें हर तरह की मशीनरी और इक्यूपमेंट का खर्च शामिल है). वर्किंग कैपिटल: 5.82 लाख रुपए (इसमें टमाटर, रॉ-मटेरियल, इन्ग्रेडिएंट, काम करने वालों की सैलरी, पैंकिंग, टेलिफोन, रेंट आदि का खर्च शामिल है).
सरकार से ऐसे मिलेगी मदद- इसमें आपको 1.95 लाख रुपए अपने पास से लगाना होगा. टर्म लोन 1.50 लाख रुपए होगा. वर्किंग कैपिटल लोन 4.36 लाख रुपए होगा. यह लोन मुद्रा योजना के तहत किसी भी बैंक से आसानी से हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-बस एक बार लगाएं 50 हजार रुपये, 10 साल तक होगी लाखों में कमाई
कैसे होगा मुनाफा- 7.82 लाख रुपए के निवेश में जो एस्टीमेट है, उस लिहाज से सालाना टर्नओवर 28.80 लाख रुपए हो सकता है. कास्ट ऑफ प्रोडक्शन : 24.22 लाख रुपये सालाना, नेट प्रॉफिट: 4.58 लाख रुपये सालाना, महीने का प्रॉफिट: करीब 40 हजार रुपये.
ये भी पढ़ें: बस एक बार लगाएं 50 हजार रुपये, 10 साल तक होगी लाखों में कमाई
कैसे मिलेगा लोन- मुद्रा योजना के तहत लोन के लिए आपको सरकारी या बैंक की शाखा में आवेदन देना होगा. अगर आप खुद का कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो आपको मकान के मालिकाना हक़ या किराये के दस्तावेज, काम से जुड़ी जानकारी, आधार, पैन नंबर सहित कई अन्य दस्तावेज देने होंगे. बैंक मैनेजर वेरिफिकेशन के बाद लोन मंजूर करता है.
ये भी पढ़ें: 15 हजार लगाकर 3 महीने में कमाएं 3 लाख रुपये, जानें क्या है बिजनेस
कैसे करें अप्लाई- इसके लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आप किसी भी बैंक में अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा, जिसमें ये डिटेल देनी होगी... नाम, पता, बिजनेस एड्रेस, एजुकेशन, मौजूदा इनकम और कितना लोन चाहिए. इसमें किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस या गारंटी फीस भी नहीं देनी होती.
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्सब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business, Business opportunities, Food business, New Business Idea, Tomato
FIRST PUBLISHED : April 15, 2019, 07:34 IST