नई दिल्ली. आपकी नौकरी चली गई है या रोजगार की तलाश में हैं तो हम आपको बंपर मुनाफे वाला सस्ते बिजनेस का आइडिया दे रहे हैं. इसे मामूली निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है और कुछ ही महीनों में आपकी जेब रुपयों से भर जाएगी. लेमन ग्रास की खेती (Lemon Grass Farming) सिर्फ एक हेक्टेअर जमीन पर सालाना लाखों रुपये का मुनाफा देगी.
किसानों के लिए यह इतना जबरदस्त मुनाफे वाला बिजनेस है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में इसका जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि किसान इस खेती को अपनाकर न सिर्फ खुद को सफल बना सकते हैं, बल्कि देश की तरक्की में भी योगदान दे सकते हैं. लेमनग्रास की फसल 3 से 5 महीने में ही काटने लायक हो जाती है, जिससे जल्द कमाई भी शुरू हो सकती है. इससे हर साल 4 लाख रुपये तक मुनाफा कमाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें – बाजार में नुकसान से बचना है तो ऐसे बनाएं पोर्टफोलियो, नहीं डूबेंगे पैसे
साबुन से लेकर दवाओं तक में इस्तेमाल
लेमन ग्रास जिसे नींबू घास भी कहा जाता है, इससे निकलने वाले तेल की बाजार में काफी मांग है. इसका इस्तेमाल कॉस्मेटिक्स, साबुन, तेल और कई तरह की दवाएं बनाने में किया जाता है. यही कारण है कि कंपनियां बाजार में इसकी अच्छी कीमत देती हैं और किसानों को अपनी लागत से कई गुना ज्यादा लाभ मिलता है. हर्बल उत्पादों में इसका इस्तेमाल लगातार बढ़ता जा रहा है.
ये भी पढ़ें – ओटीटी बाजार पर छाने के लिए अमेजन-नेटफ्लिक्स ने पकड़ा अनुष्का का हाथ, की बड़ी डील
न खाद की जरूरत, न पानी की टेंशन
लेमन ग्रास के बिजनेस की सबसे खास बात ये है कि इस फसल को सूखा प्रभावित इलाके में भी बखूबी उगाया जा सकता है. इसे बढ़ने के लिए ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती. इतना ही नहीं खेत में बिना खाद डाले भी इससे बंपर फसल ली जा सकती है. इसकी पत्तियों का स्वाद जानवरों को भी नहीं भाता जिससे नुकसान की आशंका भी कम हो जाती है.
ऐसे समझिए खेती का गणित
लेमन ग्रास की खेती का सबसे मुफीद समय फरवरी से जुलाई के बीच होता है. एक बार लगाने के बाद छह से सात बार कटाई होती है. एक साल में तीन से चार बार कटाई की जा सकती है. सालभर में एक कट्ठे जमीन से 3 से 5 लीटर तेल निकलता है. बाजार में यह 1,500 रुपये प्रति लीटर तक के भाव में बिक जाता है. पत्तियां तोड़कर सूंघने से फसल तैयार होने का पता लगाया जा सकता है. अगर नींबू की तेज खुशबू आए तो समझिए अब कटाई का समय आ गया है. जमीन से 5 इंच ऊपर से कटाई जा सकती है. तीन साल तक फसल से खूब तेल निकलता है. मार्च-अप्रैल में इसकी नर्सरी तैयार कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business ideas, Medicinal Farming