होम /न्यूज /व्यवसाय /घर के पास घर वहां छिपी बिल्ली, ढूंढो तो जानें! दिग्गज बिजनेसमैन ने दिया चैलेंज, यूजर्स के दिमाग का दही हो गया

घर के पास घर वहां छिपी बिल्ली, ढूंढो तो जानें! दिग्गज बिजनेसमैन ने दिया चैलेंज, यूजर्स के दिमाग का दही हो गया

ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीरें नजरों को धोखा देने में एक्सपर्ट होती हैं, जिन्हें बार-बार देखने के बाद भी उसमें छिपे सवाल का जवाब ढूंढने में अच्छे-अच्छों का पसीना निकल जाता है. (Image- Twitter)

ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीरें नजरों को धोखा देने में एक्सपर्ट होती हैं, जिन्हें बार-बार देखने के बाद भी उसमें छिपे सवाल का जवाब ढूंढने में अच्छे-अच्छों का पसीना निकल जाता है. (Image- Twitter)

Social Media Viral : बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने एक ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर को ट्विटर शेयर करते हुए यूजर्स को चैलेंज दिया. ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ट्विटर पर बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर शेयर की है.
कैप्शन में लिखा- 'अगर आप चौकन्ने हैं तो 10 सेकेंड में बिल्ली को ढूंढ़ लेंगे.'
इस इमेज को अब तक 20 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Viral on Social Media : सोशल मीडिया पर हर दिन कई वीडियो और तस्वीरें वायरल (Social Media Viral) होती हैं. ऐसी ही एक इमेज इन दिनों ट्विटर पर यूजर्स को हैरत में डाल रही है. ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी यह तस्वीर यूजर्स को दिमागी कसरत करने पर मजबूर कर रही है. दरअसल ऐसी तस्वीरों में छिपे चिन्ह और रहस्य को जानने के लिए काफी दिमाग लगाना पड़ता है. इस तस्वीर को बिजनेसमैन हर्ष गोयनका (Businessman Harsh Goenka) ने शेयर किया है.

इस ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर में कई घर दिखाई दे रहे हैं, जहां कई घरों के बीच एक बिल्ली छिपी हुई है, जिसे ढूंढने के लिए हर्ष गोयनका ने लोगों को 10 सेकंड का समय दिया है.

दिमाग को चकमा देती हैं ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीरें
ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीरें नजरों को धोखा देने में एक्सपर्ट होती हैं, जिन्हें बार-बार देखने के बाद भी उसमें छिपे सवाल का जवाब ढूंढने में अच्छे-अच्छों का पसीना निकल जाता है. बिजनेसमैन हर्ष गोयनका द्वारा शेयर इस तस्वीर में आपको कई घर एक साथ नजर आ रहे हैं. इन सभी घरों का रंग एक जैसा है लेकिन डिजाइन थोड़ा अलग है.

इस तस्वीर में कई घरों के बीच एक चालाक बिल्ली छिपी बैठी है, जो नजरों के सामने होते हुए भी नहीं दिखाई दे रही है. लेकिन अगर आप दिमाग लगाते हैं और इस तस्वीर को ध्यान से देखते हैं तो बिल्ली को चंद सेकंड में मिल जाएगी.

आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने इस तस्वीर को ट्विटर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘अगर आप चौकन्ने हैं तो 10 सेकेंड में बिल्ली को ढूंढ़ लेंगे.’ इस इमेज को अब तक 20 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 11 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस तस्वीर को लाइक किया है. आप भी तस्वीर को देखकर अपना जवाब दे सकते हैं. काफी प्रयास के बाद भी यदि आप बिल्ली को नहीं खोज पा रहे हैं तो आप टॉप-राइट साइड पर ध्यान दें. वहां आपको बिल्ली दिख जाएगी.

Tags: Business news, Photo Viral, Social media post, Social Media Viral, Twitter

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें