नई दिल्ली. होली के साथ ही गर्मी ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग ने तो देश के कुछ जिलों के लिए हीट वेव अलर्ट भी जारी कर दिया है. बढ़ती गर्मी में एयर कंडिशनर (AC) की मांग बढ़ने लगी है. खासकर भारत में अब 5 स्टार रेटिंग वाले एसी की मांग बढ़ती जा रही है. बता दें कि 5 स्टार रेटिंग होम अप्लायंस में बेस्ट रेटिंग होती है. 5 स्टार की रेटिंग का मतलब है कि वो अप्लायंस कम बिजली कंज्यूम करता है.
लोग एसी खरीदते वक्त इस बात का जरूर ध्यान रखते हैं कि इससे बिजली की बचत हो. कई बार लोग एसी खरीदना चाहते हैं लेकिन खर्चे को देखकर रुक जाते हैं. अगर आप भी अपने घर के लिए कोई नया एसी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम किफायती दामों में अमेजन पर उपलब्ध 5 स्टार रेटिंग वाले एसी की जानकारी दे रहे हैं.
Lloyd 1.0 Ton 5 Star, Wi-Fi, Inverter Split AC
ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इस Split AC पर 41 फीसदी छूट दे रही है. 57,990 रुपये की कीमत वाली एसी डील के तहत 34,000 रुपये में मिल रहा है. ये Split AC वाई-फाई से भी संचालित हो सकता है. इसमें Alexa और OK Google का फीचर है जिससे सिर्फ वॉइस कमांड के जरिए इसे संचालित कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- CBDT के चेयरमैन बोले- आईटी डिपार्टमेंट में सुधार और इकोनॉमी में मजबूती से हुआ रिकॉर्ड टैक्स कलेक्शन
O-General 1.5 Ton 5 Star EFFICIENT & TROPICAL INVERTER Split Air Conditioner – White
अमेजन पर 1.5 टन का O-General का एसी 59,990 रुपये में उपलब्ध है. इसकी एमआरपी 61,890 रुपये है लेकिन ऑफर में करीब 2 हजार तक का डिस्काउंट है. इस एसी की क्षमता 1.5 टन है जो कि मीडियम साइज के कमरे के लिए बेहतर माना जाता है.
LG 1.5 Ton 5 Star AI DUAL Inverter Split AC
कीमत की बात की जाए तो इस एसी की कीमत 56,490 रुपये है, लेकिन अमेजन पर यह 21 फीसदी डिस्काउंट के बाद 44,390 रुपये में मिल रहा है. इस एसी पर आप कुल 12,100 रुपये बचा सकते हैं.
LG 1.0 Ton 5 Star DUAL Inverter Wi-Fi Window AC
यह मॉडल वाई-फाई सपोर्ट के साथ दिया गया है. ये 5 स्टार रेटिंग वाला एसी है. इस इनवर्टर विंडो एसी मॉडल पर 51 फीसदी की भारी छूट दी जा रही है. इस मॉडल को ग्राहक अमेजन से 29,180 रुपये में खरीद सकते हैं
ये भी पढ़ें- Amazon दे रहा है आपको एक हजार रुपये जीतने का मौका, जानें घर बैठे कैसे बनें विजेता
Amazon Basics 1 Ton, 5 Star, Wi-Fi Enabled, Single Rotary Inverter Split AC
इस एसी की क्षमता 1 टन है. इस मॉडल में ग्राहकों को कॉपर कंडेंसर, PM 2.5 फिल्टर, टर्बो मोड के साथ वाई-फाई सपोर्ट मिलेगा. ये मॉडल Amazon Alexa और Google Assistant सपोर्ट के साथ आता है. इस मॉडल की एमआरपी 49,089 रुपये है, लेकिन अमेजन पर यह 33 फीसदी डिस्काउंट के बाद 32,999 रुपये में मिल रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: AC, Air Conditioner, Amazon, LG