42 शहरों में मुफ्त होम डिलीवरी होगी कोरोना की दवा
नई दिल्ली. फार्मा कंपनी जायडस कैडिला (Zydus Cadila) ने गिलियड साइंसेज की एंटीवायरल ड्रग रेमडेसिवीर (Remdesivir) का सबसे सस्ता जेनेरिक संस्करण लॉन्च किया. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, Zydus ने इसकी कीमत 2,800 रुपये ($37.44) प्रति 100mg शीशी रखी है. आपको बता दें कि दुनिया के कई देशों के अस्पतालों में क्लीनिकल ट्रायल के दौरान ये तथ्य सामने आए थे कि रेमडेसिविर कोरोना के लक्षण की अवधि को 15 दिनों से घटाकर 11 दिन कर सकता है. इस कारण भी रेमडेसिविर की मांग बढ़ गई है. हालांकि विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि ये कोई प्रभावी उपचार नहीं है. लेकिन किसी भी दवा की ग़ैर मौजूदगी में डॉक्टर्स भारत में कोरोना के मरीज़ों के लिए ये दवा लिख रहे हैं. इस कारण दिल्ली और भारत के अन्य शहरों में इसकी मांग बढ़ गई है.
रेमडेसिविर को अमेरिका की कंपनी ने बनाया- अमेरिका में स्थित गिलिएड साइंसेज़ ने मूल रूप से इबोला के इलाज़ के लिए रेमडेसिविर बनाया था. अब इसने भारत की सिप्ला, जुबिलिएंट लाइफ़, हिटेरो ड्रग्स और माइलॉन को भारत में ये दवा बनाने की अनुमति दे दी है.
.
Tags: Business news in hindi, Coronavirus, Coronavirus in India, Generic medicines, Generic medicines at affordable prices, Medicine, Medicines