कोई चोर चाह कर भी रेल के पंखे नही चुरा सकता है.
Fan Used in Train : आपने सही पढ़ा. भारतीय रेलवे ने ट्रेनों के अंदर लगे पंखों की ऐसी सेटिंग की है कि यदि कोई उसे उतारकर ले जाए और अपने घर में लगाकर हवा लेना चाहे तो यह संभव नहीं है. चोरी-छिपे अगर कोई उतारकर ले भी जाता है तो लेकिन घर में आने वाली बिजली से वो पंखा चलेगा ही नहीं. इसका कारण है इन पंखों को बनाने में इस्तेमाल होने वाले तकनीक. ये तकनीक क्या है और ये कैसे पंखों को प्रभावित करती है, इस बारे में जब आप जानेंगे तो यकीनन भारतीय रेलवे (Indian Railway) की तारीफ करेंगे. आप कहेंगे- वाह रेलवे वालों, क्या दिमाग लगाया है.
दरअसल, रेलवे ने इन पखों में एक ऐसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है कि ट्रेन से निकलने के बाद ये पंखे केवल कबाड़ रह जाते हैं. आइए जानते हैं कि इन पंखों में ऐसा क्या होता है कि ये घर में आने वाली बिजली से नही चल सकते हैं.
ट्रेन में लगे पंखे नहीं चल सकते घरों में
जी हां, कोच में लगे पंखे तब तक पंखे हैं, जब तक वह ट्रेन में लगे होते हैं. घर ले जाने के बाद ट्रेन के पंखे पूरी तरह से कबाड़ हो जाते हैं. इंजीनियर्स ने ट्रेन में इस्तेमाल होने वाले पंखों को कुछ इस तरह डिजाइन किया कि उन्हें घरों में इस्तेमाल ही न किया जा सके, सिर्फ ट्रेनों में ही इनका इस्तेमाल किया जा सकेगा.
आखिर क्या है इसके पीछे का विज्ञान
हमारे घरों में 2 तरह से बिजली इस्तेमाल की जाती हैं AC और DC. घरों में इस्तेमाल होने वाली AC की अधिकतम पावर 220 वोल्ट होती है जबकि DC में ये पावर 5, 12 और 24 वोल्ट होती है. वहीं, दूसरी ओर ट्रेनों में लगाए जाने वाले पंखों को 110 वोल्ट का बनाया जाता है, जो सिर्फ DC से चलेगा. घरों में इस्तेमाल की जाने वाली DC पावर 110 वोल्ट में उपलब्ध ही नहीं होती तो आप इसे अपने घरों में इस्तेमाल कर ही नहीं सकते हैं.
ट्रेन में 110 वोल्ट तो घर में 220 वोल्ट की सप्लाई क्यों
ट्रेन में केवल लाइट, पंखे और मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग के लिए बिजली सप्लाई दी जाती है. इन तीनों कामों के लिए 110 वोल्ट बिजली पर्याप्त है. लेकिन यदि हम अपने घर की बात करते हैं तो उसमें कूलर, फ्रिज, एसी, गीजर, हीटर और वॉशिंग मशीन जैसे उपकरण भी उपयोग में लिए जाते हैं. इन उपकरणों को चलाने के लिए 220 वोल्ट बिजली की जरूरत होती है. यदि इन्हें 110 वोल्ट बिजली में चलाएंगे तो यह अपना काम को पूरा करने में काफी समय ले लेंगे.
.
Tags: Business news in hindi, Indian railway, Indian Railways, Train Cancel
'अखंड भारत' से लेकर समुद्र मंथन तक... नए संसद में लगीं प्राचीन भारत को दर्शाती ये खास कलाकृतियां
सलमान ही नहीं, संजय दत्त ने भी ठुकराया ऑफर, रातोंरात चमकी जॉन अब्राहम की किस्मत, सुपरहिट हुई फिल्म
ChatGPT का ऐप हो गया है लॉन्च, मिलेंगे कई नए फीचर्स, ये सब करने में आएगा काम, इसके जवाब जानकर आप भी रह जाएंगे दंग!