Reliance Retail-Future Group डील को प्रतिस्पर्धा आयोग ने दी मंजूरी

प्रतिस्पर्धा आयोग ने दोनों कंपनियों को डील की मंजूरी दे दी है.
प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने रिलांयस रिटेल द्वारा फ्यूचर ग्रुप की कई बिजनेस के अधिग्रहण की मंजूरी दे दी है. दोनों कंपनियों के बीच डील के तहत फ्यूचर ग्रुप के रिटेल, होलसेल, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग बिजनेस का अधिग्रहण रिलायंस करेगी.
- News18Hindi
- Last Updated: November 20, 2020, 8:48 PM IST
नई दिल्ली. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने 10 नवंबर को रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) द्वारा फ्यूचर ग्रुप के रिटेल, होलसेल, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग बिजनेस के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. प्रतिस्पर्धा आयोग ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी. CCI ने ट्वीट में लिखा कि आयोग ने रिलायंस रिटेल और रिलायंस फैशन लाइफस्टाइल लिमिटेड द्वारा फ्यूचर ग्रुप के रिटेल, होलसेल, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग बिजनेस के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है.
इससे पहले 29 अगस्त को मुकेश अंबानी की अगुवाई में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने ऐलान किया था कि वो किशोर बियानी की फ्युचर ग्रुप (Future Group) की कई बिजनेस का अधिग्रहण करेगी. दोनों कंपनियों के बीच यह डील 24,713 करोड़ रुपये की है. दोनों कंपनियों के बीच इस मेगा डील के तहत फ्यूचर एंटरप्राइज लिमिटेड की स्वामित्व अब रिलायंस रिटेल एंड फैशन लाइफस्टाइल लिमिटेड (RRFLL) के पास होगी. जबकि, FEL की लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग बिजनेस रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के पास होगी.
इस डील के तहत किन शर्तों को पूरा किया जाएगा
रिटेल और होलसेल उपक्रम को RRFLL को ट्रांसफर किया जा रहा है. इस कंपनी का स्वामित्व RRVL के पास है. लॉजिस्टिक्स एंड वेयरहाउसिंग उपक्रम को RRVL के पास ट्रांसफर किया जा रहा है. विलय के बाद FEL में 6.09 फीसदी इक्विटी शेयर्स के लिए प्रीफरेंशियल इश्यू के जरिए 1200 करोड़ रुपये का RRFLL निवेश करेगी. इक्विटी वांरट के जरिए प्रीफरेंशियल इश्यू के लिए 400 करोड़ रुपये का निवेश होगा. 75 फीसदी रकम के कनवर्जन और पेमेंट के बाद RRFLL द्वारा अधिग्रहण पूरा होगा.
इस डील के बाद रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की निदेशिका ईशा अंबानी ने कहा था, 'इस ट्रांजैक्शन के बाद साथ हम फ्यूचर ग्रुप के इस पॉपुलर ब्रांड को अपना रहे हैं. हम इसके बिजनेस इकोसिस्टम को भी बचाएं रखेंगे. भारत में आधुनिक रिटेल बिजनेस के विकास में फ्यूचर ग्रुप ने एक अहम भूमिका निभाई है. रिटेल इंडस्ट्री में ग्रोथ मोमेन्टम जारी रखने की उम्मीद है. हम एक बड़े कंज्यूमर ब्रांड के तौर पर अपने खास मॉडल के तहत छोटे कारोबारियों और किराना स्टोर को सक्रियता से सहयोग कर रहे हैं. हम देशभर के ग्राहकों को अपनी सर्विस देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'
डिस्केलमर- न्यूज18 हिंदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का हिस्सा है. नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का स्वामित्व रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास ही है.
इससे पहले 29 अगस्त को मुकेश अंबानी की अगुवाई में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने ऐलान किया था कि वो किशोर बियानी की फ्युचर ग्रुप (Future Group) की कई बिजनेस का अधिग्रहण करेगी. दोनों कंपनियों के बीच यह डील 24,713 करोड़ रुपये की है. दोनों कंपनियों के बीच इस मेगा डील के तहत फ्यूचर एंटरप्राइज लिमिटेड की स्वामित्व अब रिलायंस रिटेल एंड फैशन लाइफस्टाइल लिमिटेड (RRFLL) के पास होगी. जबकि, FEL की लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग बिजनेस रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के पास होगी.
Commission approves acquisition of retail, wholesale, logistics & warehousing businesses of Future Group by Reliance Retail Ventures Limited and Reliance Retail and Fashion Lifestyle Limited pic.twitter.com/4WKdIrLHRP
— CCI (@CCI_India) November 20, 2020
इस डील के तहत किन शर्तों को पूरा किया जाएगा
रिटेल और होलसेल उपक्रम को RRFLL को ट्रांसफर किया जा रहा है. इस कंपनी का स्वामित्व RRVL के पास है. लॉजिस्टिक्स एंड वेयरहाउसिंग उपक्रम को RRVL के पास ट्रांसफर किया जा रहा है. विलय के बाद FEL में 6.09 फीसदी इक्विटी शेयर्स के लिए प्रीफरेंशियल इश्यू के जरिए 1200 करोड़ रुपये का RRFLL निवेश करेगी. इक्विटी वांरट के जरिए प्रीफरेंशियल इश्यू के लिए 400 करोड़ रुपये का निवेश होगा. 75 फीसदी रकम के कनवर्जन और पेमेंट के बाद RRFLL द्वारा अधिग्रहण पूरा होगा.
इस डील के बाद रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की निदेशिका ईशा अंबानी ने कहा था, 'इस ट्रांजैक्शन के बाद साथ हम फ्यूचर ग्रुप के इस पॉपुलर ब्रांड को अपना रहे हैं. हम इसके बिजनेस इकोसिस्टम को भी बचाएं रखेंगे. भारत में आधुनिक रिटेल बिजनेस के विकास में फ्यूचर ग्रुप ने एक अहम भूमिका निभाई है. रिटेल इंडस्ट्री में ग्रोथ मोमेन्टम जारी रखने की उम्मीद है. हम एक बड़े कंज्यूमर ब्रांड के तौर पर अपने खास मॉडल के तहत छोटे कारोबारियों और किराना स्टोर को सक्रियता से सहयोग कर रहे हैं. हम देशभर के ग्राहकों को अपनी सर्विस देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'
डिस्केलमर- न्यूज18 हिंदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का हिस्सा है. नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का स्वामित्व रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास ही है.