नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग यानी सीसीआई (CCI) ने मारुति सुजुकी इंडिया पर अनुचित व्यापार व्यवहार में शामिल होने पर 200 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. बता दें कि सीसीआई सभी क्षेत्रों में अनुचित व्यावसायिक व्यवहारों पर रोक लगाता है.
आरोपों के मुताबिक, मारुति सुजुकी इंडिया ने डीलरों को कारों को छूट देने के लिए मजबूर किया. सीसीआई ने 2019 में आरोपों की जांच शुरू की थी. जांच के आधार पर एक आदेश 23 अगस्त को जारी किया गया.
ये भी पढ़ें- वित्त मंत्री ने लॉन्च किया 6 लाख करोड़ रुपये का नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन प्रोग्राम, जानिए डिटेल्स
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने अपने 10 पन्नों की रिपोर्ट में कहा कि ये आरोप लगाया गया है कि एक विशेष रीजन में मारुति सुजुकी इंडिया के डीलरों को अपने ग्राहकों को अतिरिक्त छूट देने की अनुमति नहीं है और अगर कोई डीलर अनुमत स्तर से ज्यादा डिस्काउंट की पेशकश करता पाया जाता है, तो उस पर जुर्माना लगाया जाता है.
ये भी पढ़ें- कभी HDFC Bank के आदित्य पुरी ने कहा था- Paytm का कोई भविष्य नहीं, अब हुई पार्टनरशिप
मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने जवाब में कहा था कि कंज्यूमर्स की संतुष्टि और पॉलिसी में एकरूपता के बीच संतुलन बनाए रखने के अलावा, वो डीलरों पर कंट्रोल या सुपरविजन नहीं करता है. कंपनी ने कहा कि इसके अलावा डीलरशिप एग्रीमेंट में ऐसा कोई क्लॉज नहीं है, जिसके तहत तय सीमा से ज्यादा डिस्काउंट देने पर डीलरों पर जुर्माना लगाया जाता हो.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Business news in hindi, Maruti Suzuki