केंद्र सरकार केमिकल सेक्टर को कॉरपोरेट टैक्स से राहत देने की तैयारी कर रही है.
नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने देश के केमिकल सेक्टर (Chemical Sector) और पेट्रोकेमिकल सेक्टर को आत्मनिर्भर बनने के लिए नई पॉलिसी तैयार की है. CNBC आवाज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, केमिकल सेक्टर के लिए कुछ खास प्रस्ताव पेश किए गए हैं. नई पॉलिसी के तहत केमिकल की नई यूनिट लगाने वालों को कॉरपोरेट टैक्स में छूट मिलेगी. प्रस्ताव के मुताबिक, केमिकल सेक्टर से जुड़ी कंपनियों को पहले 5 साल तक किसी तरह का कॉरपोरेट टैक्स (Corporate Tax) नहीं देना होगा. इसके अगले 5 साल उन्हें सिर्फ 25 फीसदी कॉरपोरेट टैक्स देना होगा यानी 75 फीसदी टैक्स की छूट मिलेगी. वहीं, 10 से 15 साल के बीच सिर्फ 50 फीसदी कॉरपोरेट टैक्स देना होगा. इससे केमिकल सेक्टर की कंपनियों के पास ज्यादा पूंजी (Extra Capital) बचेगी.
15 साल में 500 अरब डॉलर निवेश का है लक्ष्य
प्लांट के भीतर इंफ्रास्ट्रक्चर लगाने के लिए 10 साल तक 10 से 20 फीसदी तक इक्विटी कैपिटल केंद्र सरकार की ओर से दिया जाएगा. केमिकल मंत्रालय (Ministry of Chemical) ने इस सेक्टर को आम्तनिर्भर बनाने के प्रस्ताव को अंतिम रूप दे दिया है. कैबिनेट (Cabinet) से मंजूरी मिलते ही इसे लागू कर दिया जाएगा. प्रस्ताव के मुताबिक, अगले 15 साल में केमिकल सेक्टर में 500 अरब डॉलर के निवेश का लक्ष्य रखा गया है.
Chemical Sector में आत्मनिर्भर बनने की तैयारी। शुरुआती प्रस्ताव के मुताबिक :
* पहले 5 साल तक 0% कॉरपोरेट टैक्स
* अगले 5 साल तक 75%, बाद के 5 साल में 50% की छूट
* 10 से 20% तक इक्विटी कैपिटल सरकार देगी
* PCPIR पॉलिसी में होगा बदलाव
Exclusive from sources @CNBC_Awaaz
1/2
— Lakshman Roy (@RoyLakshman) July 7, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Central government, Tax benefit