मध्य प्रदेश की राजधानी में सीबीआई ने एफसीआई के अफसरों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. (सांकेतिक तस्वीर)
नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने कोरोना संकट के बीच पहले से ही वित्तीय मुश्किलों का सामना कर रहे आम आदमी को एक और तगड़ा झटका दे दिया है. दरअसल, वित्त मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए छोटी बचत योजनाओं समेत कई तरह की सेविंग स्कीम्स पर मिलने वाली ब्याज दरों में कटौती कर दी है. केंद्र सरकार ने छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज दरों में कटौती कर 4 फीसदी से 3.5 फीसदी कर दिया है. नई दरें नए वित्त वर्ष के पहले दिन यानी 1 अप्रैल 2021 से प्रभावी हो जाएंगी.
कटौती के बाद 47 साल में सबसे कम मिलेगा पीपीएफ पर ब्याज
वित्त मंत्रालय ने पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में बड़ी कटौती की है. अब पीपीएफ पर मिलने वाला सालाना ब्याज 7 फीसदी से घटकर 6.4 फीसदी हो गया है. बता दें कि वर्ष 1974 के बाद यानी 47 साल बाद पहली बार पीपीएफ पर सरकार इतना कम ब्याज देगी. इसके अलावा केंद्र ने एक साल की जमा पर मिलने वाले ब्याज को 5.4 फीसदी से घटाकर 4.4 फीसदी और 2-5 साल तक के रिकरिंग डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज में 0.5 फीसदी की कटौती की है. रिकरिंग डिपॉजिट पर अब 5 फीसदी से लेकर 5.8 फीसदी तक की दर से ब्याज मिलेगा, जो पहले 5.5 से 6.7 फीसदी तक था.
Govt cuts interest rates on small savings wef from April 1
Savings deposit revised from 4% to 3.5%,annually.
PPF rate down from 7.1% to 6.4%,annually.
1 yr time deposit revised from 5.5% to 4.4%,quarterly.
Senior citizen savings schemes rate down from 7.4% to 6.5%,quarterly&paid pic.twitter.com/x05Hko3vho— ANI (@ANI) March 31, 2021
ये भी पढ़ें- आम आदमी को राहत! रसोई गैस हुई सस्ती, कल से लागू होंगी नई कीमतें, जानें LPG सिलेंडर पर कितने रुपये घटे
एक साल की जमा पर ब्याज में सबसे ज्यादा की गई है कटौती
>> केंद्र सरकार ने सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम पर मिलने वाले ब्याज को 7.4 फीसदी से घटाकर 6.5 फीसदी कर दिया है.
>> किसान विकास पत्र पर अब 6.9 फीसदी के बजाय 6.2 फीसदी ब्याज ही मिलेगा.
>> सुकन्या समृद्धि योजना पर मिलने वाले ब्याज को 7.6 फीसदी से घटाकर 6.9 फीसदी कर दिया गया है.
>> नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) पर अब 6.8 फीसदी के बजाय 5.9 फीसदी ब्याज ही मिलेगा.
>> 1 साल में यह दूसरी बार है, जब स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दर में कटौती की गई है. हालांकि, सरकार ने पिछली 3 तिमाहियों में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था.
>> केंद्र सरकार ने सबसे ज्यादा कटौती 1 साल के टाइम डिपॉजिट पर की है. इसकी ब्याज दरों में 1.1 फीसदी की बड़ी कटौती की गई है.
.
Tags: Decreasing interest rates, Fixed deposits, Interest Rates, PPF, Public Provident Fund, Senior Citizens, Small Savings Schemes, Sukanya samriddhi scheme