प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister of India) की अध्यक्षता में आज कैबिनेट और सीसीईए यानी आर्थिक मामलों की समिति की बैठक होने वाली है. इस बैठक में कई अहम फैसले होने की उम्मीद है. CNBC आवाज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एनएमडीसी के डीमर्जर प्रस्ताव पर फैसला हो सकता है. Nagarnar Steel को NMDC से अलग करने को मंजूरी मिलने की उम्मीद है. इस खबर के बाद NMDC के शेयर में जोरदार तेजी आई है.
क्रूड ऑयल रिजर्व बनाने पर हो सकता है बड़ा फैसला- सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में आज क्रूड ऑयल रिजर्व बनाने पर फैसला हो सकता है. मौजूदा समय में भारत में 53.3 लाख टन रणनीतिक स्टोरेज (Strategic Crude Storage in India) हैं जोकि पूरी तरह से भरे हुए हैं. इसके अलावा शिप्स पर भी करीब 85 से 90 लाख टन तेल का भंडार है. इसका एक बड़ा हिस्सा खाड़ी देशों में है. रिफाइनिंग कंपनियों ने भी अपने कॉमर्शियल टैंक्स और पाइपलाइंस में रिफाइंड ईंधन (Refined Fuel in India) और तेल भर रखा है. भंडारण किया हुआ तेल व अन्य उत्पाद भारत की कुल जरूरत का 20 फीसदी है. भारत अपनी जरूरत का 80 फीसदी कच्चा तेल आयात करता है.
#Breaking #AwaazExclusive। आज कैबिनेट, CCEA में 2 अहम फैसले संभव ।Nagarnar Steel का NMDC से डीमर्ज का प्रस्ताव और क्रूड शॉर्टेज फेसिलिटी पर फैसला हो सकता है। एक्सक्लूसिव जानकारी दे रहे हैं @RoyLakshman। pic.twitter.com/RvEPaPXVaV
— CNBC-AWAAZ (@CNBC_Awaaz) October 14, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cabinet meet modi, Cabinet meet today, Cabinet meeting, Cabinet meeting news today, Central government, Government of India, Modi cabinet meeting decision today, Narendra modi cabinet meeting today