प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हो रही है कैबिनेट बैठक
नई दिल्ली. कैबिनेट की बैठक (Central Government Cabinet Meeting) शुरू हो गई है. CNBC आवाज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ऑयल एंड गैस सेक्टर को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है. इस पर से सरकार का नियंत्रण हटाने की तैयारी है. अलग-अलग चरणों में कीमतों से कंट्रोल हटेगा. आपको बता दें कि नेचुरल गैस ( प्राकृतिक गैस) की कीमतें हर छह महीने में केंद्र सरकार तय करती है बीते हफ्ते सरकार ने प्राकृतिक गैस के दाम में 25 प्रतिशत कटौती (25 percent price cut in natural gas) कर दी. इस कटौती के बाद गैस के दाम 1.79 डॉलर एमएमबीटीयू के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गए है. इसका असर सार्वजनिक क्षेत्र की गैस उत्पादक कंपनी ONGC, ऑयल इंडिया के राजस्व पर पड़ेगा.
नेचुरल गैस का इस्तेमाल खाद बनाने वाले ईंधन के तौर पर करते हैं. साथ ही, बिजली बनाने में भी इसका इस्तेमाल होता है. इसके अलावा घरों में पाइप के जरिए भी गैस सप्लाई की जाती है. वहीं, कारों और अन्य वाहनों में सीएनजी के तौर पर प्रयोग होती है.
हो सकता है अब तक का सबसे बड़ा फैसला- सूत्रों ने बताया की कैबिनेट सेक्टर को डी-रेग्यूलेट करने पर फैसला हो सकता है. इसका मतलब है कि सरकार के नियंत्रण से ये बाहर हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो ये अब तक का सबसे बड़ा फैसला होगा. सूत्रों ने बताया कि इसको लेकर एक पेच फंस सकता है वो बिहार चुनाव है. अगर कैबिनेट में मंजूरी मिलती है तो सरकार सबसे पहले चुनाव आयोग से मंजूरी लेगी.
#AwaazExclusive । आज कैबिनेट की बैठक में Oil and Gas रिफॉर्म पर हो सकता है बड़ा फैसला । अलग-अलग चरणों में कीमतों से कंट्रोल हटेगा ।एक्सक्लूसिव जानकारी दे रहे हैं @RoyLakshman। pic.twitter.com/DhExD4BNRs
— CNBC-AWAAZ (@CNBC_Awaaz) October 7, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Cabinet decision, Cabinet meet modi, Cabinet meet today, Cabinet meeting, Cabinet meeting news today, Cabinet meeting today, Central government