सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) की गणना (DA Calculation) में कुछ बदलाव किए हैं
नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी. व्यय विभाग (Department of Expenditure) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महंगाई में बढ़ाेतरी के कारण केंद्र सरकार ने डीए बढ़ाने (DA Hike) का फैसला लिया है. बता दें कि सरकार के इस निर्णय से केंद्र के 47.14 लाख कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनधारियों (Pensioner’s) को लाभ मिलेगा.
31% DA पर कैलकुलेशन
पिछली बढ़ोतरी को मंजूरी मिलने के बाद केंद्र सरकार के कर्मचारियों का DA बढ़कर 28 फीसदी हो गया था. इसलिए, अब 3 फीसदी की नई बढ़ोतरी को मंजूरी के DA बढ़कर 31 फीसदी हो जाएगा. पिछले साल के मुकाबले कुल महंगाई भत्ता 11 फीसदी बढ़ चुका है. सरकार ने जुलाई 2021 से इसे 28 फीसदी कर दिया है. अब महंगाई भत्ता (17+4+3+4+3) के साथ 31 फीसदी पर पहुंच जाएगा. अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 50,000 रुपये है तो उसे 15,500 रुपये DA मिलेगा.
ये भी पढ़ें- 17 रुपये 40 पैसा वाला यह स्टाॅक 2,583 रुपये का हुआ, निवेशकों के 1 लाख आज ₹1.48 करोड़ बन गए, आपके पास है?
जुलाई, 2021 से लागू हुई नई दर
आपको बता दें कि सरकार ने 1 जुलाई, 2021 से महंगाई भत्ते को 28 फीसदी बढ़ाया था, जो उस वक्त 17 फीसदी से 11 फीसदी ज्यादा था. लेकिन 1 जनवरी, 2020 से लेकर 30 जून, 2021 तक की अवधि के लिए डीए 17 फीसदी ही रखे जाने का फैसला किया गया था.
ये भी पढ़ें- Amazon Prime पर अब आपको मूवी देखना पड़ेगा महंगा, जल्द बढ़ेंगे दाम, 50% तक हो सकता है इजाफा
जानिए क्या है DA?
सांतवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत महंगाई भत्ता कर्मचारी के बेसिक सैलरी का एक निश्चित हिस्सा होता है. देश में महंगाई के असर को कम करने के लिए सरकार अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देती है. इसे समय-समय पर बढ़ाया जाता है. पेंशनर्स को महंगाई राहत (DR) के तौर पर यह लाभ मिलता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: 7th pay commission, Business news in hindi, Cabinet decision, Central government, Central Government employees, PM Modi