होम /न्यूज /व्यवसाय /नवरात्र में शॉपिंग करने जा रहे हैं चांदनी चौक, जान लें ये जरूरी बात, मार्केट में पहुंचने से पहले ही बर्बाद हो सकते हैं कई घंटे

नवरात्र में शॉपिंग करने जा रहे हैं चांदनी चौक, जान लें ये जरूरी बात, मार्केट में पहुंचने से पहले ही बर्बाद हो सकते हैं कई घंटे

Chandni Chowk Market: नवरात्र में चांदनी चौक बाजार में शॉपिंग करने जा रहे हैं तो आपको ये खबर पढ़ना जरूरी है.

Chandni Chowk Market: नवरात्र में चांदनी चौक बाजार में शॉपिंग करने जा रहे हैं तो आपको ये खबर पढ़ना जरूरी है.

Chandni Chowk Market Shopping: चांदनी चौक सिर्फ एक बाजार नहीं है बल्कि ये एक इलाका है और इसके अंदर पूरे 64 मार्केट (64 ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

दिल्‍ली का चांदनी चौक मार्केट ब्राइडल लहंगों और डिजाइनर साड़ि‍यों के लिए मशहूर है.
चांदनी चौक बाजार में अलग-अलग 64 मार्केट लगते हैं, जहां अलग-अलग चीजें मिलती हैं.

Chandni Chowk Market: नवरात्रि (Navratri) के शुभ दिन शुरू होते ही लोग शादी-ब्‍याह जैसे मांगलिक कार्यों के लिए खरीदारी की शुरुआत भी कर देते हैं. आने वाले वेडिंग सीजन (Wedding Season) के लिए वैसे तो दिल्‍ली के लगभग सभी बाजारों में लोगों की भीड़ देखी जा रही है लेकिन चांदनी चौक मार्केट (Chandni Chowk Market) की बात अलग है. यहां देश के कोने-कोने से हजारों की संख्‍या में लोग दुल्‍हन का लहंगा (Bridal Lehanga), डिजाइनर साड़ी (Designer Sari), दूल्‍हे के कपड़ों के अलावा अन्‍य एक्‍सेसरीज की खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं. हालांकि अगर आप भी इस मार्केट में खरीदारी के लिए जा रहे हैं तो एक सबसे जरूरी बात नोट कर लें और उसके बाद ही यहां जाने का प्‍लान बनाएं क्‍योंकि अगर आपने चांदनी चौक बाजार में जाने का गलत रास्‍ता और साधन चुना तो आपके कई घंटे खराब हो सकते हैं.

दिल्‍ली के चांदनी चौक बाजार (Delhi Chandni Chowk Market) में पहुंचने के लिए वैसे तो दिल्‍ली वासियों के लिए बस, निजी वाहन, मेट्रो, ऑटो या पैदल जाने की सुविधा मौजूद है, लेकिन अगर आप दिल्‍ली के बाहर से आ रहे हैं तो भी आपको इन सभी साधनों में से सबसे अच्‍छे विकल्‍प को चुनना चाहिए, ताकि आप आराम से बाजार में पहुंच जाएं और आपका कीमती समय बर्बाद न हो. इसके बाद आप आराम से कई घंटे का समय लगाकर मार्केट में मौजूद डिजाइनर और ट्रेंडिंग कपड़ों की शॉपिंग (Shopping) कर सकें.

ये भी पढ़ें- चांदनी चौक में साड़ी-लहंगा खरीदते वक्‍त न करें ये गलती, लग सकता है चूना

चांदनी चौक में लगते हैं 64 बाजार

चांदनी चौक की दिल्‍ली हिंदुस्‍तानी मर्केंटाइल एसोसिएशन के महासचिव और चांदनी चौक के कटरा शहनशाही के थोक व्‍यापारी श्रीभगवान बंसल कहते हैं चांदनी चौक सिर्फ एक बाजार नहीं है बल्कि ये एक इलाका है और इसके अंदर पूरे 64 मार्केट लगते हैं. अलग-अलग बहुत सारे कटरे, सड़के, मालीबाड़ा, जोगीबाड़ा आदि मौजूद हैं. इन सभी में थोक की खरीदारी के अलावा रिटेल में डिजाइनर चीजें खरीदने के लिए भी लोग आते हैं. काफी भीड़ रहती है. यहां हर 15 दिन पर कपड़ों की लेटेस्‍ट और नई डिजाइन आ जाती है. यहां तक कि बड़े-बड़े और फेमस डिजाइनरों के कपड़ों से मिलते-जुलते कपड़े और एक्‍सेसरीज यहां आसानी से कम दाम में मिल जाते हैं. यही वजह है कि नए फैशन  वाली चीजों में अपने लिए कुछ भी पसंद करने में यहां आसानी से 4-6 घंटे निकल जाते हैं और आपको पता भी नहीं चलता.

इन रास्‍तों से चांदनी चौक पहुंचने पर होगी परेशानी

बंसल कहते हैं कि चाहे आप दिल्‍ली से आ रहे हैं या बाहर किसी अन्‍य राज्‍य से.आपको चांदनी चौक आने के लिए सही रास्‍ते का पता होना जरूरी है. चांदनी चौक के अंदर बाहरी वाहन बैन हैं. ऐसे में यहां या तो रिक्‍शे से या फिर पैदल ही चलकर शॉपिंग की जा सकती है.

वहीं चांदनी चौक के लिए अगर आप बस से आते हैं तो बस आपको कोड़‍िया पुल, रेलवे स्‍टेशन (Old Delhi Railway Station) के सामने, मोरी गेट या लाल किला के सामने उतारेगी. ऐसे में आपको चांदनी चौक तक पैदल आना होगा. यह दूरी कम से कम एक किलोमीटर भी हो सकती है. इसके बाद आपको चांदनी चौक बाजार में पैदल चलना पड़ेगा. रिक्‍शा लेंगे तो आपको अलग-अलग इलाकों में जाने के लिए कई बार रिक्‍शा बदलना पड़ेगा.

अगर आप निजी वाहन से आते हैं तो आपको पार्किंग की समस्‍या होगी क्‍योंकि आपको या तो लालकिले (Red Fort Parking) की पार्किंग में वाहन लगाना पड़ेगा हालांकि वह सुबह 11 बजे फुल हो जाती है. इसके बाद दंगल मैदान, रेलवे स्‍टेशन और फतेहपुरी की पार्किंग है. ये 4 पार्किंग हैं लेकिन इनमें कुल मिलाकर करीब 3 हजार ही वाहन खड़े हो सकते हैं. जबकि यहां एक लाख से ज्‍यादा व्‍यापारी ही हैं.

ये भी पढ़ें- आप भी सोते हैं दिन में? नुकसान सुनकर उड़ जाएगी नींद, आज ही छोड़ दें ये आदत नहीं तो खानी पड़ेंगी दवाएं

ये है बेस्‍ट ऑप्‍शन

बंसल कहते हैं कि अगर आप मेट्रो ट्रेन (Metro Train) से चांदनी चौक बाजार (Chandni Chowk) आते हैं तो यह आपके लिए सबसे अच्‍छा ऑप्‍शन हो सकता है क्‍योंकि मार्केट से मेट्रो की दूरी भी कम है और आसानी से बाजार तक पहुंचा भी जा सकता है. खासतौर पर महिलाएं और बुजुर्ग इस रास्‍ते को अपनाएं तो बेहतर होगा और आपके सफर की परेशानियां और कई घंटे भी बचेंगे. हालांकि अगर आपके पास ज्‍यादा सामान है तो आपको खुद का वाहन करना ही पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- रोजाना 8 घंटे सोना जरूरी, ब्रेन पर पड़ता है गहरा असर, नींद में बड़बड़ाने से है कनेक्‍शन, डॉ. से जानें फायदे-नुकसान

Tags: Chandni chowk, Lifestyle, Shopping malls, Trending news, Trending news in hindi, Wedding

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें