होम /न्यूज /व्यवसाय /कल होंगे कई बदलाव! बढ़ सकते हैं CNG-PNG के रेट तो LPG के दाम में भी होगा अंतर? जानें डिटेल

कल होंगे कई बदलाव! बढ़ सकते हैं CNG-PNG के रेट तो LPG के दाम में भी होगा अंतर? जानें डिटेल

सरकार हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस कीमतों की समीक्षा करती है.

सरकार हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस कीमतों की समीक्षा करती है.

हर महीने की शुरुआत कई बदलाव लेकर आती है. नवंबर का महीना भी कई आर्थिक बदलावों का गवाह बनेगा. हर महीने की तरह कल भी पहली ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सरकार ने 1 अक्‍तूबर को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव दिल्‍ली में 25.5 रुपये सस्‍ता किया था.
अनुमान लगाया जा रहा है कि 1 नवंबर को फिर रसोई गैस की कीमतों में उछाल आ सकता है.
सरकार हर पखवाड़े यानी 15 दिनों में सीएनजी के भाव की भी समीक्षा करती है.

नई दिल्‍ली. हर महीने की पहली तारीख को नियमों में कुछ न कुछ बदलाव जरूर होता है जो आपके जीवन पर सीधे तौर पर असर डालता है. कल से शुरू हो रहे नवंबर महीने के पहले दिन भी रसोई गैस, सीएनजी और पीएनजी समेत कई चीजों की कीमतों में बदलाव हो सकता है जो आपकी जेब पर बड़ा असर डालेंगे.

महंगा हो सकता है गैस सिलेंडर
केंद्र सरकार हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर यानी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती है और इसकी कीमतों में वाजिब बदलाव किया जाता है. हाल में ही ग्‍लोबल मार्केट में गैस की कीमतों में उछाल आया है. इसके अलावा सरकार ने भी गैस की कीमतें तय करने के लिए कमेटी गठित की थी, जो आज रिपोर्ट देगी. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि 1 नवंबर को एक बार फिर रसोई गैस की कीमतों में उछाल आ सकता है. सरकार ने 1 अक्‍तूबर को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव दिल्‍ली में 25.5 रुपये सस्‍ता किया था.

ये भी पढ़ें – Change From 1st November : कल से बीमा-जीएसटी सहित कई सेवाओं के बदलेंगे नियम, आखिरी मौका आज

सीएनजी-पीएनजी के भी बदलेंगे भाव
सरकार हर पखवाड़े यानी 15 दिनों में सीएनजी के भाव की भी समीक्षा करती है और कंपनियां अपनी लागत के अनुसार इसकी कीमतों में बदलाव करती हैं. चूंकि, ग्‍लोबल मार्केट में गैस की कीमतों में उछाल आया है, लिहाजा ये अनुमान लगाया जा रहा है कि वाहन चालकों को एक बार फिर झटका दिया जा सकता है और 1 नवंबर से कंपनियां दिल्‍ली, मुंबई जैसे महानगरों में सीएनजी के दाम बढ़ा सकती हैं. दिल्‍ली में सीएनजी का रेट 78.61 रुपये किलोग्राम है.

पाइप के जरिये घरों में सप्‍लाई होने वाली रसोई गैस की यानी पीएनजी के भाव में भी उछाल का अनुमान लगाया जा रहा है. प्राकृतिक गैस की कीमत में पिछले दिनों बड़ा उछाल आया है. साथ ही सरकार ने उद्योगों को सस्‍ती गैस उपलब्‍ध कराने की बात कही है. ऐसे में कंपनियां अपनी लागत की भरपाई के लिए खुदरा ग्राहकों से वसूली कर सकती हैं और पीएनजी की कीमतों में भी उछाल आ सकता है. दिल्‍ली-एनसीआर में पीएनजी का रेट अभी 50.46 रुपये प्रति एससीएम है.

ये भी पढ़ें -Bank holidays : नवंबर में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच में जाने से पहले देख लें छुट्टियों की लिस्‍ट

ट्रेनों का समय भी बदल जाएगा
भारतीय रेलवे ने 1 नवंबर से कई ट्रेनों के समय में बदलाव करने की बात भी कही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 1 नवंबर से सैकड़ों ट्रेनों का समय बदल जाएगा. रेलवे के अनुसार, पहले ये बदलाव 1 अक्‍तूबर से होने थे, लेकिन अब इन्‍हें नवंबर से लागू किया जा रहा है. इस बदलाव के तहत कई राजधानी ट्रेनों का समय भी बदल जाएगा और यात्रियों को नया समय जानकर ही स्‍टेशन पर जाना चाहिए.

Tags: Business news in hindi, CNG price, LPG Gas Cylinder, LPG Price, PNG price, Train Time Table

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें