होम /न्यूज /व्यवसाय /घर खरीदारों के लिए खुशखबरी, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने घटाई Home Loan पर ब्याज दर

घर खरीदारों के लिए खुशखबरी, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने घटाई Home Loan पर ब्याज दर

बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra)

बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra)

बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने होम लोन पर ब्याज दरें घटाकर 6.40 फीसदी करने की घोषणा की है, जो उसका ऑल टाइम ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. हर आदमी का सपना होता है कि उसके पास अपना घर हो. अगर आप भी घर खरीदने के लिए होम लोन (Home Loan) लेने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अभी शानदार मौका है. दरअसल, बैंक ऑफ महाराष्ट्र यानी बीओएम (Bank of Maharashtra) ने होम लोन पर लगने वाले ब्याज की दरों में कटौती की है. बैंक की नई दरें 13 दिसंबर से प्रभावी होंगी.

    बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने होम लोन पर ब्याज दरें घटाकर 6.40 फीसदी करने की घोषणा की है, जो उसका ऑल टाइम लो है. अभी बैंक 6.80 फीसदी के ब्याज पर होम लोन दे रहा है. बैंक ने बाजार प्रतिस्पर्धा के मद्देनजर कार लोन पर भी ब्याज दरें 7.05 फीसदी से घटाकर 6.80 फीसदी कर दी हैं.

    ये भी पढ़ें- New IT Rules 2021: आईटी नियमों का असर, Meta और WhatsApp भारत में तलाश रहे हैं चीफ कम्पलायंस ऑफिसर

    ब्याज दरों में कटौती रिटेल बोनांजा फेस्टिव धमाका (Retail Bonanza Festive Dhamaka) पेशकश के तहत की गई है. बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर ए एस राजीव ने कहा कि इस पेशकश से ग्राहकों को अपने लोन पर अधिक बचत करने में मदद मिलेगी.

    ये भी पढ़ें- Hunar Haat के जरिए 17 लाख लोगों को रोजगार देगी मोदी सरकार! कारीगरों को होगा फायदा

    SBI ग्राहकों के लिए खुशखबरी, सस्ती ब्याज दरों पर मिलेगा होम टॉप-अप लोन
    गौरतलब है कि देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने होम लोन के टॉप-अप लोन पर खास ऑफर लेकर आया है. बैंक ने टॉप-अप लोन की ब्याज दर पर 0.25 फीसदी छूट देने के अलावा कोई प्रोसेसिंस फीस न लेने का फैसला किया है. टॉप-अप होम लोन का इस्तेमाल बच्चों की पढ़ाई, बेटी की शादी या फिर अतिरिक्त प्रॉपर्टी की खरीदारी के लिए भी किया जा सकता है. लोन के पेमेंट के साथ-साथ टॉप-अप लोन की मासिक किस्तों का पेमेंट भी करना होता है.

    Tags: Bank Loan, Bank news, Facts About Home Loan, Housing loan, Interest Rates, Taking a home loan

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें