होम /न्यूज /व्यवसाय /Child Insurance Plan आप भी लेने जा रहे हैं? जानिए किन बातों का रखना चाहिए ध्यान

Child Insurance Plan आप भी लेने जा रहे हैं? जानिए किन बातों का रखना चाहिए ध्यान

life insurance premiums are set to increase upto 40 percent from next year 2022 check details varpat

life insurance premiums are set to increase upto 40 percent from next year 2022 check details varpat

आज के वक्त में स्कूल की पढ़ाई से लेकर प्रोफेशनल डिग्री तक के लिए बड़े फंड की जरूरत होती है, तो ऐसे में अगर आप 10-15 साल ...अधिक पढ़ें

    Child Insurance Plan: बदलते वक्त में Child Insurance Plan का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है. बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए लोग चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान ले रहे हैं. लेकिन अक्सर लोग कुछ आम गलतियां करते हैं, जिस वजह से उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. कई मां-बाप अपने बच्चों को अच्छी हायर एजूकेशन देने के इरादे से चाइल्ड इंश्योरेंस या चाइल्ड इन्वेस्टमेंट प्लान में निवेश करते हैं, लेकिन कुछ गलतियों कि वजह से उन्हें कम रिटर्न मिलता है.

    आज के वक्त में स्कूल की पढ़ाई से लेकर प्रोफेशनल डिग्री तक के लिए बड़े फंड की जरूरत होती है, तो ऐसे में अगर आप 10-15 साल पहले से ही सही प्लानिंग करके चलेंगे तो अच्छा फंड इकट्ठा कर पाएंगे.

    ज्यादा जोखिम लेने से बचें
    पॉलिसी धारक को ध्यान रखना चाहिए, कि वह कितना जोखिम उठाने के काबिल हैं. जितना ज्यादा रिस्क, उतना ज्यादा रिटर्न – ये बात सही हैं, लेकिन प्लान को समझे बिना आपकी मेहनत का सारा पैसा लगाने से पहले अपनी जोखिम लेने की क्षमता को समझ लेना चाहिए. विशेषज्ञ बताते है कि, लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए ही निवेश करना चाहिए और मध्यम स्तर के जोखिम के साथ आगे बढ़ना चाहिए.

    महंगाई दर को गिनती में शामिल करें
    आपके बच्चों की पढाई के लिए आज से 5 या 10 साल बाद जो खर्च होगा, उसमें महंगाई दर को जोड़ने में ही समझदारी है. मान लीजिए, आज के समय में किसी कोर्स की फीस 10 लाख रुपये है, लेकिन आने वाले 10 या 15 साल के बाद इस 10 लाख की कीमत में सालाना 5 फीसदी की दर से इजाफा होगा तो इस हिसाब से आपके बच्चे की पढ़ाई के समय आपके आज वाले 10 लाख की कीमत 21.07 लाख हो जाएगी. इसलिए मां-बाप को इंफ्लेशन रेट का निवेश के समय खास ध्यान देना चाहिए.

    पहले करवाएं अपना इंश्योरेंस
    चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान लेने से पहले मां-बाप को अपना इंश्योरेंस लेना चाहिए. यदि आपकी मृत्यु हो जाती है तो इंश्योरेंस से मिलने वाले डेथ बेनेफिट से पूरे परिवार को वित्तीय सहायता मिलेगी. अपना इंश्योरेंस लेने से संकट के वक्त आपके परिवार को काफी मदद मिल जाती है. याद रखें, अपने लिए इंश्योरेंस खरीदने से पूरा परिवार संभल सकता हैं, इसके बाद ही चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान में निवेश करना चाहिए.

    पॉलिसी टर्म का रखें ध्यान
    आपके बच्चे की फ्यूचर की जरूरत और पॉलिसी टर्म की अवधि के साथ ताल मिलाना बेहद जरूरी है. यदि 15 साल के बाद हायर एजूकेशन के लिए फंड इकट्ठा करना है तो 15 साल से कम या ज्यादा वाली पॉलिसी टर्म को चुनने से फायदा नहीं होगा.

    निवेश में न करें देरी
    निवेश में देरी करना सबसे आम गलती है. आप निवेश करने में जितना लेट करेंगे आपका रिटर्न उतना ही कम हो जाएगा. बच्चे के पैदा होते ही उसके लिए निवेश शुरू करना चाहिए. मान लीजिए, अगर आप बच्चे के बर्थ से ही हर महीने 10,000 रुपये निवेश करते हैं और आपको 15 फीसदी की दर से रिटर्न मिलता है तो जब तक आपका बच्चा 20 साल का होगा तब तक उसे 1.33 करोड़ रुपये का फंड आसानी से मिलेगा.

    Tags: Health Insurance, Insurance, Insurance Policy, Insurance Regulatory and Development Authority, Insurance scheme, Life Insurance Corporation of India (LIC)

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें