चीन और अमेरिका शिक्षा, रक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र पर भारत से कहीं ज्यादा खर्च करते हैं.
नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के लिए आर्थिक सुस्ती और आम लोगों की राहत को लेकर भारी-भरकम उम्मीदों के बीच बजट 2020 (Budget 2020) पेश करना किसी चुनौती से कम नहीं है. वह शनिवार को मोदी सरकार 2.0 का दूसरा बजट पेश करेंगी. बजट 2019-20 के लिए 27.86 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था, जो 2018-19 के मुकाबले 13 फीसदी ज्यादा था. वहीं, चीन (China) अक्टूबर, 2019 तक शिक्षा (Education) पर 29.58 लाख करोड़ रुपये खर्च कर चुका है. चीन की सिर्फ शिक्षा पर खर्च की गई रकम भारत के कुल बजट से 1.72 लाख करोड़ रुपये ज्यादा है.
अमेरिका का रक्षा बजट भारत के कुल बजट से करीब दोगुना
वित्त वर्ष 2019-20 में भारत का शिक्षा बजट (Education Budget) 94,854 करोड़ रुपये था, जबकि अमेरिका (US) का शिक्षा बजट 4.56 लाख करोड़ रुपये है. दूसरे शब्दों में कहें तो अमेरिका भारत के मुकाबले शिक्षा पर करीब 4 ज्यादा खर्च कर रहा है. रक्षा के मामले में भी चीन और अमेरिका भारत के मुकाबले बहुत आगे हैं. वर्ष 2018-19 में हमारा रक्षा बजट (Defence Budget) 4,31,011 करोड़ रुपये था. इसमें 3,05,296 करोड़ रुपये तीनों सेनाओं के लिए थे. वहीं, अमेरिका का रक्षा बजट 2019-20 में 51.21 लाख करोड़ रुपये का था. दूसरे शब्दों में कहें तो अमेरिका का रक्षा खर्च ही हमारे कुल बजट का करीब दोगुना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: America, Budget 2019, Budget 2020, China, Education Budget, Health Budget, Nirmala sitharaman, US
Budget 2023 Memes- 'बैठे क्या हो नाचो...' बजट पेश होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़, देखें लोगों का रिएक्शन...
पाकिस्तानी क्रिकेटर जेल में काट रहा था सजा, अपनी ही वकील को दे बैठा दिल, बहुत फिल्मी है कहानी
कास्टिंग काउच, कंप्रोमाइज, सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं, इस टीवी एक्टर ने भी झेला समझौते का दर्द! खुद बताई आपबीती