नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी, 2022 को वित्त वर्ष 2022-23 (FY23) के लिए बजट आम बजट (Budget 2022-23) पेश करने वाली हैं. वहीं, इंडस्ट्री बॉडी कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री यानी सीआईआई (CII) ने सुझाव दिया है कि सरकार आगामी आम बजट में कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी यानी सीएसआर (CSR) के तहत अनिवार्य 2 फीसदी के अलावा एक फीसदी का एक्सट्रा प्रावधान करे. इस कदम से कंपनियों को कोविड-19 वैक्सीन की बूस्टर डोज (Booster Dose) उपलब्ध कराने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकेगा.
सीआईआई ने राज्य सरकारों से अनुरोध किया है कि वे आर्थिक गतिविधियों पर महामारी के कारण लगाई पाबंदियां हटाएं, क्योंकि कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के कारण अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बहुत अधिक नहीं है.
ये भी पढ़ें- Budget 2022 : बजट से पहले रघुराम राजन का सरकार को सुझाव, मजबूत आर्थिक वृद्धि के लिए दूर करने होंगी 6 कमजोरियां
सीआईआई के प्रेसिडेंट टी वी नरेंद्रन ने कहा, ”सीआईआई का सुझाव है कि 1 फीसदी अनिवार्य सीएसआर फंड वैक्सीनेशन के लिए रखने का प्रावधान किया जाए. बजट में अतिरिक्त 1 फीसदी शुल्क 12 महीने की अवधि के लिए सीएसआर आवश्यकताओं में जोड़ा जा सकता है ताकि सभी आयुवर्ग के लोगों को बूस्टर डोज उपलब्ध करवाई जा सके.”
सीआईआई ने आशा जताई कि आगामी बजट इकोनॉमिक रिकवरी को मजबूत करने पर केंद्रित होगा. सीआईआई ने कहा, ”मौजूदा कोविड लहर में अस्पतालों में भर्ती होने वाले रोगियों की संख्या अधिक नहीं है और इसलिए इंडस्ट्री को लगता है कि कोविड संबंधी पाबंदियां हटाई जा सकती हैं ताकि इकोनॉमी को मजबूती से पटरी पर लौटाने की प्रक्रिया जारी रहे.”
ये भी पढ़ें- Budget 2022: बड़े स्टॉक मार्केट घोटाले से हुआ था बजट का जन्म, Newton से भी है खास रिश्ता, दिवालिया हो गए थे कई बैंक
Budget 2022: 31 जनवरी से शुरू होगा संसद का बजट सत्र
गौरतलब है कि इस बार संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ शुरू होगा और 8 अप्रैल को खत्म होगा. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सूत्रों ने संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति की सिफारिश का हवाला देते ये जानकारी दी है. 1 फरवरी 2022 को आम बजट देश के सामने रखा जाएगा. सत्र का पहला भाग 11 फरवरी को खत्म होगा. एक महीने के अवकाश के बाद सत्र का दूसरा भाग 14 मार्च से शुरू होगा और 8 अप्रैल को खत्म होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Booster Dose, Budget, Economy
तमिलनाडु में तैयार होंगे विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन, कल पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला, तस्वीरों में देखें खूबसूरती
अमेरिका-फिनलैंड की टेक्नोलॉजी से बने पीएम आवास योजना के मकान, पीएम मोदी चेन्नई में करेंगे उद्घाटन, देखें PHOTOS
IPL 2022: हार्दिक पंड्या अब तक नहीं हारे आईपीएल फाइनल, नजर रिकॉर्ड 5वें खिताब पर