कोरोना संकट के बीच लोग संक्रमण के डर से यात्रा के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं.
नई दिल्ली. घरेलू पैसेंजर्स के लिए नागर विमानन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने विमान कंपनियों पर ही बैगेज लिमिटेशन का फैसला छोड़ दिया है. आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि घरेलू रूट्स पर बैगेज लिमिटेशन का फैसला विमान कंपनियां (Airlines) ही तय करेंगी. जब करीब दो महीने के लॉकडाउन के बाद 25 मई घरेलू फ्लाइट्स को फिर से शुरू किया गया, तब नागर विमानन मंत्रालय ने कहा था कि प्रति पैसेंजर केवल एक चेक-इन बैगेज और एक हैंड बैंक की अनुमति होगी.इसके बाद 23 सितंबर को मंत्रालय की तरफ से एक नया आदेश जारी किया गया है. इस आदेश में कहा गया, 'बैगेज लिमिटेशन एयरलाइन के पॉलिसी के आधार पर होगा'
यह भी पढ़ें: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! बिहार-झारखंड समेत इन राज्यों से 100 नई स्पेशल ट्रेनें शुरू करेगा रेलवे
स्टेकहोल्डर्स से मिले फीडबैक के बाद आदेश जारी
मंत्रालय ने यह भी कहा कि चेक-इन बैगेज से संबंधित विषय को रिव्यू किया गया है. इसमें स्टेकहोल्डर्स द्वारा प्राप्त फीडबैक/इनपुट्स को भी ध्यान में रखा गया है. वर्तमान में विमान कंपनियों को आदेश है कि वो कोरोना काल से पहले कुल फ्लाइट्स की संख्या का 60 फीसदी ही आॅपरेट करेंगी.
कोरोना काल से पहले बैगेज का लेकर क्या था नियम
कोरोना वायरस महामारी के पहले एअर इंडिया (Air India) ही केवल इकलौती विमान कंपनी थी जो कि पैसेंजर्स को 20 किलोग्राम के बैगेज चेक-इन की अनुमति देती थी. अधिकतर प्राइवेट विमान कंपनियां इकोनॉमी क्लास के पैसेंजर्स के लिए 15 किलो बैगेज की ही अनुमति देती हैं. इससे अतिरिक्त बैगेज के लिए पैसेंजर्स को अतिरिक्त चार्ज देना पड़ता है.
यह भी पढ़ें: 40 करोड़ लोगों के रोजगार पर संकट, रिटेल सेक्टर को स्पेशल पैकेज दे केंद्र सरकार: CAIT
इस बीच बुधवार एअर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) ने ट्वीट कर का कहा कि वो अभी भी सऊदी अरब से भारत के लिए ऑपरेट कर रही है. इस ट्वीट में कहा गया कि विमान कंपनी सऊदी अरब से भारत के लिए पैसेंजर्स को कैरी नहीं करेगी. इसके पहले 22 सितंबर को सऊदी अरब नागर विमानन अथॉरिटी ने इंडिया, अर्जेंटीना और ब्राजील से फ्लाइट्स पर प्रतिबंध लगा दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Air india, Airlines, Business news in hindi, Ministry of civil aviation