नई दिल्ली. महाराष्ट्र के नागपुर में सीएनजी (CNG) एक बार फिर महंगी हो गई है. यहां सोमवार को सीएनजी के दामों में प्रति किलो 3.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. केंद्रीय परिवहन और सड़क राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के गृहनगर में अब सीएनजी का भाव 115 रुपये (CNG Rate) किलो हो गया है.
नागपुर में अब सीएनजी के रेट पेट्रोल के दामों के करीब पहुंच गए हैं. पेट्रोल यहां 121.30 रूपये लीटर बिक रहा है. 13 दिन पहले भी नागपुर में सीएनजी के दामों में 1.50 रूपये किलो की बढ़ोतरी की गई थी. जानकारों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में प्राकृतिक गैस के दाम बढ़ने का असर घरेलू बाजार में हो रहा है. डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी होने से परिवहन खर्च भी लगातार बढ़ रहा है.
यह भी है महंगी सीएनजी का एक कारण
नागपुर में अभी तक एलएनजी (LNG) पाइप से नहीं पहुंच रही है, बल्कि इसे गुजरात से सड़क मार्ग से टैंकरों के माध्यम से ढोया जाता है. इसके बाद ही इस एलएनजी को यहां सीएनजी में बदला जाता है. सड़क मार्ग से इसकी ढुलाई होने के कारण ट्रांसपोर्टेशन खर्च काफी हो रहा है. यह भी नागपुर में सीएनजी महंगी होने का एक कारण है. नागपुर में वर्ष 2021 में ही सीएनजी के भाव ने डीजल के रेट को पीछे छोड़ दिया था. अब सीएनजी के भाव पेट्रोल के रेट के करीब हो गए हैं. नागपुर में गुजरात से एलएनजी को लाने के लिए पाइपलाइन का निर्माण हो रहा है. पाइपलाइन से एलएनजी के शहर में पहुंचने पर सीएनजी नागपुर में थोड़ी सस्ती हो जाएगी.
नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार को भी पेट्रोल-डीजल के रेटों में कोई बदलाव नहीं किया है. देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्टब्लेयर में तो सबसे महंगा महाराष्ट्र में बिक रहा है. इंडियन ऑयल के अनुसार, पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 91.45 रुपये लीटर बिक रहा है, जबकि महाराष्ट्र के परभणी में यह 123.47 रुपये लीटर है. दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये है. तेल कंपनियों ने 22 मार्च के बाद से लगातार 14 बार कीमतों में वृद्धि की थी, जिससे पेट्रोल और डीजल 10.20 रुपये महंगा हो गया है. कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर उछाल आ रहा, जिससे आशंका जताई जा रही कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाने का सिलसिला फिर शुरू हो सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |