होम /न्यूज /व्यवसाय /Q1 Results: कल्याण ज्वेलर्स घाटे से उबरी, गेल का मुनाफा बढ़ा, जानिए अन्य कंपनियों के नतीजे

Q1 Results: कल्याण ज्वेलर्स घाटे से उबरी, गेल का मुनाफा बढ़ा, जानिए अन्य कंपनियों के नतीजे

देश की सबसे बड़ी गैस कंपनी गेल (इंडिया) लि.

देश की सबसे बड़ी गैस कंपनी गेल (इंडिया) लि.

कई कंपनियों ने गुरुवार को चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त तिमाही के नतीजे जारी किए. इन कंपनियों में गेल, कल्याण ज्वेल ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. कई कंपनियों ने गुरुवार को चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त तिमाही के नतीजे जारी किए. इन कंपनियों में गेल (Gail), कल्याण ज्वेलर्स (Kalyan Jewellers), डाबर इंडिया (Dabur India), इक्रा (ICRA), बर्जर पेंट्स (Berger Paints), मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance), अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Ltd), आदित्य बिड़ला कैपिटल (Aditya Birla Capital) आदि शामिल रहे.

गेल का नेट प्रॉफिट जून तिमाही में 51% बढ़कर 3,250.91 करोड़ रुपये
देश की सबसे बड़ी गैस कंपनी गेल (इंडिया) लि. का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 51 फीसदी उछलकर 3,250.95 करोड़ रुपये रहा. मुख्य रूप से गैस मार्केटिंग कारोबार में मार्जिन बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है.

कल्याण ज्वेलर्स घाटे से उबरी, पहली तिमाही में कमाया 107.77 करोड़ रुपये का मुनाफा
आभूषण कंपनी कल्याण ज्वेलर्स इंडिया ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 107.77 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया है. इससे पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी को 51.30 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था.

डाबर इंडिया का पहली तिमाही का नेट प्रॉफिट मामूली बढ़त के साथ 441.06 करोड़ रुपये पर
बेकरी का सामान बनाने वाली कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड का जून में समाप्त पहली तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 13.24 फीसदी घटकर 335.74 करोड़ रुपये रह गया है. वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी को 387.01 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था.

इक्रा का पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट 11 फीसदी घटकर 21.6 करोड़ रुपये पर
घरेलू रेटिंग एजेंसी इक्रा का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 11 फीसदी घटकर 21.6 करोड़ रुपये रह गया. इक्रा ने पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 24.3 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था जबकि मार्च, 2022 को समाप्त तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 33.7 करोड़ रुपये था.

बर्जर पेंट्स का अप्रैल-जून तिमाही में मुनाफा 80.60% बढ़कर 253.71 करोड़ रुपये पर
पेंट कंपनी बर्जर पेंट्स इंडिया लिमिटेड का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 30 जून, 2022 को समाप्त पहली तिमाही में 80.60 फीसदी उछलकर 253.71 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बर्जर पेंट्स को एक साल पहले अप्रैल-जून तिमाही में 140.48 करोड़ रुपये नेट प्रॉफिट हुआ था.

अडाणी एंटरप्राइजेज का जून तिमाही में शुद्ध लाभ 76% बढ़कर 469 करोड़ रुपये पर

अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 76.48 फीसदी बढ़कर 468.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी ने 265.60 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था.

मणप्पुरम फाइनेंस का जून तिमाही का मुनाफा 35% घटकर 282 करोड़ रुपये पर
मणप्पुरम फाइनेंस का जून, 2022 को समाप्त पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट 35 फीसदी से अधिक घटकर 282 करोड़ रुपये रह गया. गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 437 करोड़ रुपये तक नेट प्रॉफिट कमाया था.

आदित्य बिड़ला कैपिटल ने जून तिमाही में 429 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड मुनाफा कमाया
आदित्य बिड़ला कैपिटल ने अप्रैल-जून तिमाही में अपना सबसे ऊंचा 429 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया है. यह पिछले साल की समान तिमाही से 42 फीसदी ज्यादा है. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में 302 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था.

Tags: Business news in hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें