होम /न्यूज /व्यवसाय /30 नवंबर 2021 तक निपटा लें ये जरूरी काम वरना फंस जाएंगे आपके पैसे, देखें डिटेल्‍स

30 नवंबर 2021 तक निपटा लें ये जरूरी काम वरना फंस जाएंगे आपके पैसे, देखें डिटेल्‍स

EPFO ने अब तक 23 करोड़ से ज्‍यादा नौकरीपेशा लोगों के खाते में बज की रकम भेज दी है.

EPFO ने अब तक 23 करोड़ से ज्‍यादा नौकरीपेशा लोगों के खाते में बज की रकम भेज दी है.

नवंबर का महीना आर्थिक मोर्चे पर काफी अहम होता है. इस महीने के बचे हुए दिन हर आयुवर्ग के लोगों के लिए काफी अहम हैं. एलआई ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्‍ली. इस महीने को खत्म होने में अब बस 3 दिन बचे हैं. इसमें आज रविवार होने के कारण कई काम नहीं हो सकते हैं. हालांकि, कुछ काम ऑनलाइन किए जा सकते हैं. इसलिए जरूरी है कि आप 30 नवंबर 2021 तक कुछ जरूरी काम निपटा लें, जिससे आपका पैसा फंसने (Financial Loss) से बच जाए. आइए आपको बताते हैं की 30 नवंबर से पहले आपको कौन से काम निपटाने जरूरी हैं..

    नवंबर का महीना आर्थिक मोर्चे पर काफी अहम होता है. इस महीने के बचे हुए दिन हर आयुवर्ग के लोगों के लिए काफी अहम हैं. दरअसल, एलआईसी हाउसिंग (LIC Housing) के होम लोन ऑफर, पेंशन के लिए लाइफ सर्टिफिकेट (Pensioner Life Certificate) और एम्‍प्‍लॉई प्रोविडेंट फंड के यूएएन (EPF UAN) से जुड़े कुछ काम 30 नवंबर तक ही किए जा सकते हैं. अगर इस अंतिम तारीख तक आपने ये काम नहीं निपटाए तो आपको आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है.

    पेंशनर्स जल्‍द जमा कर दें जीवन प्रमाणपत्र
    पेंशनर्स (Pensioners) को हर साल नवंबर में अपना जीवन प्रमाणपत्र देना होता है. इसके जरिये संस्थान ये सुनिश्चित करते हैं कि पेंशनर जीवित है. ऐसे में अगर आप पेंशनर हैं और आपने लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं किया है तो 30 नवंबर तक इस काम को निपटा लें वरना आपकी पेंशन रुक सकती है. हालांकि, एम्‍प्लॉई पेंशन स्कीम (EPS) से जुड़े पेंशनर्स साल में कभी भी एक बार अपना जीवन प्रमाणपत्र ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. आसान शब्दों में समझें तो अगर आपने जनवरी 2021 में जीवन प्रमाणपत्र जमा किया था तो अभी जमा करने की जरूरत नहीं है.

    ये भी पढ़ें- Bank Holidays News: दिसंबर 2021 में कुल 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जानें से पहले देखें छुट्टियों की पूरी लिस्‍ट

    सस्‍ती दरों पर होम लोन के लिए करें आवेदन
    भारतीय जीवन बीमा निगम की एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance) के 2 करोड़ रुपये तक के होम लोन (Home Loan) के लिए 6.66 फीसदी की रियायती दरों की पेशकश की है. हालांकि, इसकी अंतिम तारीख 30 नवंबर 2021 है. अगर आप भी एलआईसी हाउसिंग से सस्ती दर (Low Interest rates) पर होम लोन लेना चाहते हैं तो दो दिन के भीतर आवेदन कर दें. यह दर 700 या उससे ज्‍यादा के सिबिल स्कोर वाले सभी कर्ज लेने वालों के लिए है, चाहे उनका पेशा कुछ भी हो. इसके अलावा कंपनी प्रोसेसिंग फीस में भी छूट दे रही है.

    ये भी पढ़ें- Money Making Tips: हर महीने मिलेगी 9 लाख रुपये की पेंशन! फौरन शुरू करें निवेश, जानें क्या है प्लान

    UAN Aadhaar को फटफट करें लिंक
    एम्‍प्‍लॉई प्रॉविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) ने यूनिक अकाउंट नंबर और आधार को लिंक (UAN-Aadhaar Link) कराने की अवधि 30 नवंबर 2021 तक बढ़ा दी है. इससे पहले यह 31 अगस्त 2021 तक थी. आधार को यूएएन से ईपीएफओ वेबसाइट, उमंग ऐप, ईपीएफओ के ई-केवाईसी पोर्टल पर ओटीपी वेरिफिकेशन और बायोमेट्रिक क्रेडेंशियल्स के जरिये लिं‍क किया जा सकता है. वहीं, आप ईपीएफओ ऑफिस जाकर भी ये काम निपटा सकते हैं.

    Tags: Aadhaar, Epfo, Housing loan, How to take a cheap home loan, Life certificate for pensioners, Life Insurance Corporation of India (LIC), UAN

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें