पीएम किसान स्कीम के तहत सबसे ज्यादा पैसा पाने वालों की खबर
नई दिल्ली. देश के 62 किसान संगठनों की संस्था राष्ट्रीय किसान महासंघ (Rashtriya Kisan Mahasangh) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर किसानों (Farmers) के लिए यूनिक किसान आईडी (Unique farmer ID) यानी पहचान पत्र बनाने की मांग की है. महासंघ के संस्थापक सदस्य बिनोद आनंद ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा, इस कार्ड में एक चिप लगाई जाए जिसमें किसान की जमीन, उसके बैंक खाते, आधार कार्ड और पैन कार्ड की पूरी जानकारी हो.
आईडी कार्ड बनने के बाद केंद्र व राज्यों की योजनाओं का लाभ लेना काफी आसान हो जाएगा. कोई भी अधिकारी या बैंक उसे कागजों या वेरीफिकेशन के नाम पर अटका और भटका नहीं पाएगा. जिन किसानों को केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम (PM-Kisan Samman Nidhi Scheme) का पैसा भेज रही है उनके कार्ड तुरंत बनाए जा सकते हैं.
देश के 62 किसान संगठनों ने पीएम से की Unique farmer ID बनाने की मांग, होगा ये बड़ा फायदा!
केंद्र सरकार की क्या है योजना?
केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, पीएम-किसान सम्मान निधि स्कीम और अन्य योजनाओं के डेटा को राज्यों द्वारा बनाए जा रहे भूमि रिकॉर्ड डेटाबेस से जोड़ने की योजना है. इस डेटाबेस के आधार पर किसानों का आईडी कार्ड बनाया जा सकता है.
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि केंद्र सरकार राज्यों के परामर्श से एक संयुक्त किसान डेटाबेस बनाने की प्रक्रिया में है. पहले चरण में पीएम-किसान योजना के तहत रजिस्टर्ड करीब 10 करोड़ किसानों को इसमें कवर किया जाना है.
.
Tags: Farmer, Farming, Kisan, Ministry of Agriculture, Modi government