होम /न्यूज /व्यवसाय /अक्षय कुमार के सड़क सुरक्षा वाले नए विज्ञापन पर विवाद, नितिन गडकरी पर भी उठे सवाल, क्या है पूरा मामला

अक्षय कुमार के सड़क सुरक्षा वाले नए विज्ञापन पर विवाद, नितिन गडकरी पर भी उठे सवाल, क्या है पूरा मामला

इस एड पर आपत्ति जताई जा रही है कि यह दहेज को बढ़ावा देने वाला है.

इस एड पर आपत्ति जताई जा रही है कि यह दहेज को बढ़ावा देने वाला है.

देश के बड़े बिजनेस मैन और टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की पिछले दिनों सड़क हादसे में मौत हो गई. इस एक्सिड ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

हाइलाइट्स

सड़क सुरक्षा को लेकर अक्षय कुमार पर फिल्माए गए कई विज्ञापन जारी किए गए हैं.
मंत्री नितिन गडकरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ये नए विज्ञापन शेयर किए हैं
इन्हीं विज्ञापनों में से एक को लेकर विवाद पैदा हो गया है.

मुंबई. अभिनेता अक्षय कुमार पर फिल्माए गए सड़क सुरक्षा के एक नए विज्ञापन पर विवाद पैदा हो गया है. इस मामले में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर भी आरोप लग रहे हैं. इंटरनेट से लेकर तमाम राजनेताओं और दूसरे लोगों ने इस एड को लेकर आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि ये एड दहेज को प्रमोट कर रहा है. मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है.

दरअसल मामला ये है कि देश के बड़े बिजनेस मैन और टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की पिछले दिनों सड़क हादसे में मौत हो गई. इस एक्सिडेंट के बाद सड़क सुरक्षा का मामला हर तरफ चर्चा में है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी सड़क सुरक्षा को लेकर हमेशा एक्टिव रहते हैं. सड़क सुरक्षा को लेकर हाल ही में अभिनेता अक्षय कुमार पर फिल्माए गए कई विज्ञापन जारी किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- बेंगलुरू के लिए स्काईबस चाहते हैं गडकरी, अधिकारियों से कहा- ‘विशेषज्ञों से परामर्श करें’

गडकरी ने नए विज्ञापन सोशल मीडिया में शेयर किए
मंत्री नितिन गडकरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ये नए विज्ञापन शेयर किए हैं. साथ ही उन्होंने अक्षय कुमार को उनके सामाजिक सरोकार वाले कामों के लिए तारीफ करते हुए धन्यवाद भी दिया है. इन्हीं विज्ञापनों में से एक को लेकर विवाद पैदा हो गया है.

क्या है विज्ञापन
इस एड पर आपत्ति जताई जा रही है कि यह दहेज को बढ़ावा देने वाला है. अक्षय कुमार के इस एड वीडियो में एक पिता को दुल्हन की विदाई पर रोते हुए दिखाया गया है. तभी पुलिसकर्मी के रूप में अभिनेता अक्षय कुमार वहां आते हैं और नवविवाहित जोड़े को सिर्फ दो एयरबैग वाली कार में भेजने के लिए पिता को ताना मारते हैं. कहते हैं कि बेटी की सुरक्षा चाहते हैं तो 6 एयर बैग वाली कार दीजिए.

प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा- “problematic”
इस विज्ञापन के आने के बाद इंटरनेट पर तमाम लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं. शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने इस विज्ञापन को “problematic” बताते हुए ट्वीट किया है- ऐसे क्रिएटिव कौन पास करता है? क्या सरकार कार के सुरक्षा पहलू को बढ़ावा देने के लिए पैसा खर्च कर रही है या इस विज्ञापन के माध्यम से दहेज की बुराई और आपराधिक कृत्य को बढ़ावा दे रही है?”

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले ने कहा, भारत सरकार को आधिकारिक तौर पर दहेज को बढ़ावा देते हुए देखना बहुत अच्छा लगता है.”

Tags: Akshay kumar, Dowry, Nitin gadkari, Union Minister Nitin Gadkari

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें