होम /न्यूज /व्यवसाय /...कहीं अब नालियों में ना बहानी पड़े लाखों लीटर बीयर, ब्रीजा और रम?

...कहीं अब नालियों में ना बहानी पड़े लाखों लीटर बीयर, ब्रीजा और रम?

दिल्ली के पब और बार में बीयर, ब्रीजर, वाइन के 30 फीसदी स्टॉक अब एक्सपायर होने वाला है.

दिल्ली के पब और बार में बीयर, ब्रीजर, वाइन के 30 फीसदी स्टॉक अब एक्सपायर होने वाला है.

लॉकडाउन के चलते दिल्ली के पब्स में लाखों लीटर बीयर एक्सपायर होने वाली है. दिल्ली के पब, बार में बीयर, ब्रीजर, वाइन पर ख ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. अक्सर कहा जाता है कि शराब (Liquor) जितनी पुरानी हो उतनी ज्यादा असरदार होती है. लेकिन, ये बात हर किसी शराब प्रोडक्ट (Liquor Products) के साथ ठीक नहीं बैठती है. क्योंकि, बीयर (Beer), ब्रीजा (Brezza) और रम (Rum) की एक्सपायरी डेट होती है. वहीं, अब लॉकडाउन के चलते दिल्ली के पब्स में लाखों लीटर बीयर एक्सपायर होने वाली है. दिल्ली के पब और बार में बीयर, ब्रीजर, वाइन पर खतरा है. 30 फीसदी स्टॉक अब एक्सपायरी डेट के करीब है. माना जा रहा है कि इससे होटल और पब मालिकों को भारी नुकसान हो सकता है.

    अंग्रेजी के अखबार हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, गुरुग्राम के होटल और रेस्तरां ने राज्य के आबकारी और टैक्स विभाग को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि देश भर में लॉकडाउन के दौरान समाप्त होने वाले बीयर स्टॉक को या तो खरीद लिया जाए या इसे नए स्टॉक से बदल दिया जाए.

    जानिए कितने करोड़ का हो सकता है नुकसान?


    होटल व्यवसायी और रेस्तरां मालिकों ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि लॉकडाउन से पहले ही उन्होंने बड़ी मात्रा में बीयर स्टॉक खरीद लिया था, लेकिन 25 मार्च को देशभर में लॉकडाउन के बाद सबकुछ बंद हो गया है. ऐसे में उन्हें करोड़ों रुपये का नुकसान हो सकता है.

    लेमन ट्री होटल्स के उपाध्यक्ष (संचालन) समीर सिंह ने अखबार को बताया है कि सरकार को एक्सपायर्ड स्टॉक के लिए या तो होटल का भुगतान करना चाहिए या पुराने स्टॉक को बदलने के लिए नए को बदलना चाहिए ताकि होटलों को अधिक वित्तीय नुकसान से बचाया जा सके.

    ये भी पढ़ें-आखिर क्या है केरल का गोल्ड घोटाला? जिससे हिल गई राज्य सरकार

    शराब उद्योग के जानकारों का कहना है कि बोतलबंद बीयर की तुलना में ताजी बीयर जल्दी खराब होती है. इस कारण लॉकडाउन के बढ़ने से इनके खराब होने का खतरा उपस्थित हो गया है.बड़ी मात्रा में बीयर एक्सपायर होने पर BRPL के MD अमित अरोड़ा का कहना है कि सरकार को इसके लिए पहले ही कदम उठाना चाहिए था. एक्सपायरी के कुछ समय पहले कोई भी रिटेलर बीयर खरीदने के लिए तैयार नहीं होगा. (रोहन सिंह, CNBC आवाज़)

    Tags: Business news in hindi, Liquor, New Liquor Policy, Price of Liquor, Price of liquor in delhi

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें