अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन और एशियाई विकास बैंक के मुताबिक, कोरोना संकट के कारण भारत में लाखों युवाओं का रोजगार िछिन गया है.
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus in India) के कारण 41 लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरी से हाथ धोना (Job Loss) पड़ा है. इसमें मैन्युफैक्चरिंग और एग्रीकल्चर सेक्टर (Manufacturing & Agriculture Sector) में काम करने वाले युवाओं को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) और एशियाई विकास बैंक (ADB) की संयुक्त रिपोर्ट 'एशिया और प्रशांत क्षेत्र में कोविड-19 युवा रोजगार संकट से निपटना' में भारत में लाखों युवाओं का रोजगार छिनने का अनुमान जताया गया है.
महामारी के कारण रोजगार की संभावनाओं को भी लगा तगड़ा झटका
रिपोर्ट में कहा गया है कि सात प्रमुख क्षेत्रों में से निर्माण और कृषि क्षेत्र में सबसे ज्यादा युवाओं का रोजगार छिना है. इसमें कहा गया है कि वैश्विक महामारी के कारण युवाओं के लिए रोजगार की संभावनाओं को भी तगड़ा झटका लगा है. कोरोना संकट के कारण 15 से 24 साल के युवा 25 साल या इससे अधिक उम्र के लोगों के मुकाबले ज्यादा प्रभावित हुए हैं. इतना ही नहीं आर्थिक और सामाजिक लागत के हिसाब से जोखिम लंबी अवधि के लिए होगा. ये रिपोर्ट युवाओं और कोविड-19 पर वैश्विक सर्वेक्षण के क्षेत्रीय आकलन पर आधारित है.
ये भी पढ़ें- खास मौकों पर गिफ्ट करें एसबीआई जनरल इंश्योरेंस का शगुन, पर्सनल एक्सीडेंट में देगा वित्तीय सुरक्षा
66 करोड़ युवाओं की निराशा घटाने के कदम उठाने का दिया सुझाव
रिपोर्ट में सभी अनुमान अलग-अलग देशों में उपलब्ध बेरोजगारी के आंकड़ों के आधार लगाया गया है. इसमें कहा गया है कि भारत में महामारी के दौरान कंपनी स्तर पर दो तिहाई एप्रेन्टिसशिप पर असर पड़ा है. वहीं, तीन चौथाई इंटर्नशिप पूरी तरह से थम गई हैं. रिपोर्ट में सरकारों से युवाओं के लिये रोजगार के अवसर पैदा करने, शिक्षा और प्रशिक्षण कार्यक्रमों को पटरी पर लाने व 66 करोड़ युवा आबादी के भविष्य को लेकर निराशा कम करने के लिये तत्काल बड़े पैमाने पर कदम उठाने का आह्वान किया गया है.
ये भी पढ़ें- इंडियन रेलवे ने कहा- अब स्टेशनों पर यात्रियों से वसूले जाएंगे एयरपोर्ट की तरह शुल्क
रिपोर्ट की प्रमुख लेखिका और आईएलओ क्षेत्रीय आर्थिक व सामाजिक विश्लेषण इकाई प्रमुख सारा एल्डर ने कहा कि युवाओं के लिये पहले से मौजूद चुनौतियां कोविड-19 के कारण बढ़ गई हैं. अगर इस ओर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया गया तो एक 'लॉकडाउन पीढ़ी' तैयार होने का खतरा है, जिसे इस संकट का भार कई साल महसूस करना पड़ सकता है.
.
Tags: Job insecurity, Job loss, Jobs news, Unemployment
सेहत के लिए गुणकारी हैं ये 5 किचन मसाले, ब्लोटिंग से स्किन प्रॉब्लम तक करते हैं ठीक, जानें खाने का समय-तरीका
Blunder Of The Day: शुभमन गिल-पुजारा WTC Final में खा गए गच्चा, दोनों के उड़े स्टंप, नहीं लगी हवा
WTC Final: मोहम्मद सिराज का घर के बाहर है जलवा, 3 साल से विरोधी टीमों के उड़ा रहे परखच्चे, अब फिर मचाई तबाही