कई शहरों में शुरू हुई Uber पैसेंजर्स-ड्राइवर्स की सुरक्षा के लिए नए नियम बनाए है
नई दिल्ली. देशव्यापी लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के कारण काफी नुकसान झेलने के बाद कई कंपनियों ने अपने ऑफिस या तो किराए पर दे दिये या फिर बंद कर दिया. CNBCTV18 को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ऐप बेस्ड टैक्सी सर्विस देने वाली अमेरिकी कंपनी उबर (UBER) ने भारत में अपना मुंबई ऑफिस बंद करने का फैसला किया है. आपको बता दें कि बीते दिनों फूड डिलीवरी कंपनियां, आतिथ्य क्षेत्र की कंपनियां और मिड स्टेज की स्टार्टअप कंपनियों ने अपने कई ऑफिस या तो बंद कर दिए या फिर उन्हें किराए पर दे दिया. कंपनियों के अधिकारियों और रियल एस्टेट डेवलपर्स के मुताबिक कंपनियां अपने किराए में औसतन एक तिहाई की कमी करना चाह रही हैं.
#CNBCTV18Exclusive | Sources say @Uber permanently closes Mumbai office.@MugdhaCNBCTV18 reports. #uber #ola #taxi #cabs pic.twitter.com/EyPd3uB6QR
— CNBC-TV18 (@CNBCTV18Live) July 3, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto, Auto News, Automobile, Business news in hindi, Uber, Uber sponsored study