Silver ETF: देश का सिल्वर ईटीएफ (Silver ETF) निवेश के लिए आज बुधवार से खुल गया.
इसके माध्यम से अब देश में सोने के अलावा चांदी में ईटीएफ (ETF) के जरिए निवेश किया जा सकेगा. ICICI Prudential Mutual Fund के इस सिल्वर ईटीएफ (Silver ETF) में 19 जनवरी तक निवेश किया जा सकता है. सिल्वर ईटीएफ के जरिए चांदी की कीमत को ट्रैक किया जाएगा.
क्या है Silver ETF?
मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, अब सोने की तरह चांदी में भी निवेश किया जा सकता है. इसके जरिए शेयरों की तरह सिल्वर में भी निवेश करने का मौका मिलेगा. पिछले कुछ सालों में निवेशकों ने गोल्ड ईटीएफ में अच्छा रुझान दिखाया है, जिस वजह से सिल्वर ईटीएफ को निवेशकों के लिए खोल दिया गया है.
सिल्वर ईटीएफ लांच होने के बाद लोगों को इन तमाम चिंताओं से मुक्ति मिल जाएगी. इससे गोल्ड ईटीएफ की तरह चांदी में भी निवेश का मौका मिलेगा. खास बात यह है कि चांदी खरीदने के लिए लोगों को बड़ी रकम की जरूरत नहीं पड़ेगी. ईटीएफ के जरिए एक ग्राम चांदी भी खरीदी जा सकती है.
यह भी पढ़ें- क्या आपने भी अभी तक शेयर बाजार में निवेश नहीं किया, 2022 में कर सकते हैं शुरुआत, समझिए निवेश रणनीति
सिल्वर ETF में निवेश के फायदे
– डीमैट के जरिए कर सकते हैं निवेश
-निवेश की लागत हाजिर और वायदा से काफी कम
-हाजिर की तरह स्टोरेज को लेकर झंझट नहीं
-शुद्धता की कोई शिकातय नहीं
-10 हजार रुपए से कम के निवेश पर कोई ट्रांजैक्शन फीस नहीं
कैसे कर सकते हैं निवेश?
जैसे डीमैट अकाउंट के जरिए शेयर खरीदा जाता है, वैसे ही सिल्वर ईटीएफ में भी निवेश कर सकते हैं. मान लीजिए कि चांदी का भाव 65 हजार है और आप एक यूनिट यानी एक ग्राम चांदी खरीदना चाहते हैं तो उसे 1000 से भाग कर दीजिए, जो भी आंकड़ा आएगा, आप उतनी रकम निवेश कर सिल्वर को खरीद सकते हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि इसे रियल टाइम में खरीद और बेच भी सकते हैं.
2007 में लांच हुआ था गोल्ड ईटीएफ
ऐतिहासिक रूप से, भारतीय निवेशक गोल्ड ईटीएफ में निवेश करते रहे हैं. गोल्डबीईएस नाम से पहला ईटीएफ ट्रैकिंग गोल्ड 2007 में लॉन्च किया गया था. सोने में निवेश के लिए दो प्रमुख कारण हैं कि यह मुद्रास्फीति के खिलाफ बचाव है और इसका शेयरों के साथ संबंध कम है. शेयरों से कम सम्बन्ध होने के कारण, जब स्टॉक नीचे होता है तो सोना अच्छा करता है और इसलिए यह अच्छे विविधता के रूप में कार्य करता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business news in hindi, ETF, Gold ETF, Investment scheme, Silver price