नई दिल्ली. नवंबर 2021 में खुदरा महंगाई दर (Retail inflation) बढ़कर 4.91 फीसदी हो गई. यह नंबर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की टारगेट रेंज की ऊपरी सीमा के करीब है. साथ ही यह तीन महीने का उच्चतम स्तर है. सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, महंगाई दर बढ़ने की मुख्य वजह फल और सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी है.
इससे पहले अक्टूबर में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) आधारित खुदरा महंगाई दर 4.48 फीसदी और पिछले साल नवंबर 2020 में 6.93 फीसदी रही थी.
ये भी पढ़ें – सुबह लॉटरी खरीदी और दोहपर को बन गया करोड़पति, हर कोई कह रहा- किस्मत हो तो ऐसी
क्या है RBI द्वारा तय किया गया लक्ष्य
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने खुदरा महंगाई दर के लिए ऊपर और नीचे दोनों की तरफ 2 फीसदी के मार्जिन के साथ 4 फीसदी का लक्ष्य तय किया है. नवंबर में इनफ्लेशन का आंकड़ा लगातार पांचवें महीने सेंट्रल बैंक के लक्ष्य के भीतर रहा है.
ये भी पढ़ें – 35 पैसे का शेयर हो गया 200 रुपये का, तीन साल में 1 लाख बन गए 5 करोड़ से भी ज्यादा
पिछले सप्ताह आरबीआई ने 4 फीसदी पर रेपो रेट को अपरिवर्तित रखा और नए कोविड-19 वेरिएंट ओमिक्रोन की चिंताओं के मद्देनजर अपना नरम रुख जारी रखने का फैसला किया था. हालांकि आरबीआई ने कहा था कि निकट भविष्य में कीमतों पर दबाव बना रह सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |