CPSE ETF से कमाई का मौका
मुंबई: सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (CPSE ETF) के तहत फर्दर फंड ऑफर (FFO) को रिटेल निवेशकों के लिए 31 जनवरी को खोल दिया जाएगा. ETF एक तरह का म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) है जिसकी ईकाई स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) पर खरीदी या बेची जाती है. यह फंड हाउस की तरफ से ट्रेडिंग अकाउंट के जरिए खरीदा या बेचा जाता है. मार्च 2014 में लॉन्च होने के बाद सीपीएसई ईटीएफ का यह सातवां ट्रांच है.
शामिल हैं 12 सरकारी कंपनियां
सीपीएसई ईटीएफ में 12 पब्लिक सेक्टर कंपनियां शामिल है, जिनमें अधिकतर एनर्जी और पावर सेक्टर की कंपनियां है. 23 जनवरी तक बीते एक, तीन और पांच साल में इनका कंपाउंड एन्युअल ग्रोथ रेट क्रमश: -6.36 फीसदी, -6.35 फीसदी और -2.59 फीसदी रहा है. ONGC, NTPC, कोल इंडिया, इंडियन ऑयल, REC, PFC, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑयल इंडिया, NBCC इंडिया, NLC इंडिया और SJVN जैसी कंपनियां शामिल हैं. इन कंपनियों को इंडेक्स में 20 फीसदी तक वेटेज है.
यह भी पढ़ें: PF खाते के लिए अब जरूरी है यूनिवर्सल अकाउंट नंबर, 7 स्टेप में करें एक्टिवेट
मिलेगा 3 फीसदी का डिस्काउंट
हर CPSE ट्रांच डिस्काउंट के साथ आता है, जोकि रिटेल निवेशकों के लिए 3-5 फीसदी के करीब होता है. वर्तमान में इस सातवें ट्रांच के लिए निवेशकों को 3 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा. यह डिस्काउंट रेफरेंस प्राइस के आधार पर होगा. इस डिस्काउंट का लाभ लेने के लिए अधिकतर संस्थागत निवेशक ही निवेश करते हैं.
ग्रीनशू का भी विकल्प रखा गया
इस CPSE ETF को निप्पोन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट कंपनी मैनेज कर रही है. एंकर इन्वेस्टर्स के लिए इसे गुरुवार को ही खोल दिया जाएगा. इसके ठीक एक दिन बाद यानी शुक्रवार को रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए इसे खोला जाएगा. 6 एफएफओ या सातवां ट्रांच के लिए आधार प्राइस 10 हजार रुपये रखा गया है. अगर इसका ओवरसब्सक्रिप्शन होता है कि इसके लिए ग्रीनशू का भी विकल्प है.
यह भी पढ़ें: Alert! 4 दिन में करा लें अपने ड्रोन का रजिस्ट्रेशन, नहीं तो होगी जेल
निवेश कर सकते हैं न्यूनतम 5 हजार रुपये
रिटेल निवेशक के तौर पर आप कम से कम 5 हजार रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. वहीं, गैर-संस्थागत निवेशक और क्वालिफाइड संस्थापक बायर्स के लिए यह सीमा 2 लाख रुपये है. एंकर इन्वेस्टर्स के लिए न्यूनतम निवेश की सीमा 10 करोड़ रुपये है.
अब तक सरकार ने जुटाए 50 हजार करोड़ रुपये
बता दें कि इसके पहले के सभी ट्रांच की शानदार सफलता को देखते हुए इस 7वें ट्रांच को लाया जा रहा है. इसके पहले 6 ट्रांच में सरकार करीब 50 हजार करोड़ रुपये जुटाने में सफल रही है. मार्च 2014 में पेश किए गए पहले ट्रांच में 3 हजार करोड़ रुपये, जनवरी 2017 में 6 हजार करोड़ रुपये, मार्च 2017 में 2,500 करोड़ रुपये, नवंबर 2018 में 17 हजार करोड़ रुपये, मार्च 2019 में 10 हजार करोड़ रुपये और जुलाई 2019 में कुल 11,500 करोड़ रुपये जुटाया गया था.
यह भी पढ़ें: FD नहीं बल्कि यहां करें निवेश, हर महीने होगी मोटी कमाई, टैक्स भी है बेहद कम
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, ETF, Mutual fund, Mutual funds
गर्लफ्रेंड के घरवालों को शादी के लिए मनाना है? Valentine’s Day पर प्रेमिका को दें ये 5 गिफ्ट, तुरंत होंगे तैयार
म्यूजिक इंडस्ट्री में तहलका मचा रहे ये AI टूल्स, अब हर कोई बनेगा प्रोफेशनल, चुटकियों में कंपोज होता है साउंडट्रैक!
Valentine Day Party में बॉलीवुड से लें स्टाइलिंग टिप्स, शिमरी लुक में दिखेंगी बेहद खूबसूरत, हर कोई करेगा तारीफ