नई दिल्ली. लेंडिंग प्लेटफॉर्म क्रेडिटविद्या (creditVidya) ने फ्लिपकार्ट होलसेल (flipkart wholesale) के साथ मिलकर बाय नाउ, पे लेटर (Buy now, pay later) योजना शुरू की है. इस योजना का लाभ फ्लिपकार्ट होलसेल के साथ जुड़े करीब 1.5 लाख दुकानदार उठा सकते हैं. फ्लिपकार्ट होलसेल के साथ जुड़े छोटे उद्यमियों के लिए यह योजना काफी लाभदायक साबित होगी. इसकी मदद से उन्हें कम पैसा होने के बाद भी ज्यादा माल खरीदकर अपनी इन्वेंट्री बढ़ाने में मदद मिलेगी.
क्रेडिटविद्या के को-फाउंडर और सीईओ आशीष अग्रवाल ने कहा कि हमने फ्लिपकार्ट होलसेल के साथ मिलकर एक बीटूबी बीएनपीएल सोल्यूशन (B2B BNPL Solution) शुरू किया है. क्रेडिटविद्या इस योजना के तहत एमएसएमईज (MSMEs) को विभिन्न वित्तीय संस्थानों से पूंजी दिलाने में सहायता करेगा. उन्होंने कहा कि भारत के छोटे और मध्यम उद्यमियों के लिए शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य उनकी साख को बढ़ाना और उनके लागत और परिचालन खर्चों को कम करते हुए इनको सशक्त बनाना है. इस योजना से उन्हें आसानी से माल मिल सकेगा और साथ ही पूंजी जुटाने में भी उन्हें आसानी होगी.
आशीष अग्रवाल कहा कि क्रेडिटविद्या और फ्लिपकार्ट की इस साझेदारी से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को आसानी से उधार मिल सकेगा और एक ऐसा ईकोसिस्टम बनेगा जिससे ये तेजी से विकास करते हुए समृद्ध हो जाएंगे. क्रेडिटविद्या और फ्लिपकार्ट होलसेल की टीम ने एक आसान और कई भाषाओं वाली एप्लीकेशन तैयार की है जिससे आसानी से बिजनेस से संबंधित काम हो सकेंगे. पूरी प्रक्रिया में समय भी कम लगेगा.
बिजनेस ऑनबोर्डिंग में एक मिनट से कम का समय लगेगा और कम से कम 500 रुपये जैसी छोटी रकम का उधार डिजिटल तरीके से तुरंत मिलेगा. फ्लिपकार्ट होलसेल के सीनियर वाइस प्रसिडेंट और हेड, आदर्श मेनन ने बताया कि बाय नाउ, पे लेटर स्कीम पारंपरिक पेमेंट मार्केट को काफी प्रभावित करेगी और यह उधार के विकल्प के रूप में काम करेगी. उन्होंने कहा कि फ्लिपकार्ट होलसेल के साथ जुड़े छोटे उद्यमी इस स्कीम को काफी पसंद कर रहे हैं क्योंकि यह काफी आसान भुगतान प्रणाली है. इससे उन्हें ज्यादा माल खरीदकर अपनी इन्वेंट्री बढ़ाने में मदद मिलेगी भले ही उनके पास कम नकदी हो.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
मशहूर एक्ट्रेस को याद आया बचपन, शेयर कीं स्कूली प्रोग्राम की तस्वीरें; पहचानिए कौन है ये क्यूट अभिनेत्री
Stock Market : उतार-चढ़ाव भरे बाजार में 26 फीसदी तक रिटर्न देंगे 4 शेयर, एक्सपर्ट हैं बुलिश, देखें डिटेल्स
PHOTOS: कुरुक्षेत्र में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने किया पर्दाफाश, महिला समेत 3 को इस हालत में पकड़ा