जस्टिन सन (Justin Sun) अगले साल ब्लू ओरिजिन (Blue Origin) की फ्लाइट से स्पेस में जाने वाले हैं.
नई दिल्ली. जस्टिन सन (Justin Sun) अगले साल ब्लू ओरिजिन (Blue Origin) की फ्लाइट से स्पेस में जाने वाले हैं और उन्होंने कहा है कि वे अपने साथ पांच और लोगों को जाने का निमंत्रण देंगे. जस्टिन सन टेक्नोलॉजी और क्रिप्टोकरेंसी आंत्रप्रेन्योर हैं. वे क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफार्म ट्रोन (Tron) के फाउंडर भी हैं. ब्लू ओरिजन के प्रवक्ता ने जस्टिन सन की बात को कन्फर्म किया है और कहा है कि वे पहले ही 28 मिलियन डॉलर का भुगतान कर चुके हैं. यह पैसा भविष्य के लिए ब्लू ओरिजिन के नॉन-प्रॉफिट क्लब को दिया जाएगा.
सन ने बुधवार को अपनी एक स्टेटमेंट में कहा कि ब्लू ओरिजिन द्वारा अधिक लोगों को अंतरिक्ष में ले जाने की पहल असाधारण है. उन्होंने कहा “मैं खुद को इस विजन को भविष्य में भी अपने बोलियों के साथ मदद करने को मजबूर महसूस कर रहा हूं.”
31 वर्षीय जस्टिन सन ने खुद ये खुलासा किया है कि अमेज़न के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) के स्पेस प्रोजेक्ट ब्लू ओरिजिन (Blue Origin) में सीट पाने के लिए लगी बोली में उन्होंने अज्ञात व्यक्ति के तौर पर 28 मिलियन डॉलर का भुगतान किया है. ब्लू ओरिजिन की ये पहली क्रू स्पेस फ्लाइट (लोगों के साथ अंतरक्षित में जाने वाली फ्लाइट) 2022 में जुलाई में होगी, लेकिन समय के टकराव (timing conflict) की वजह से प्रोग्राम को री-शेड्यूल करना पड़ा. कंपनी ने बोली के बाद कहा था कि अज्ञात बोली लगाने वाले को पहली ट्रिप के बजाय भविष्य में होने वाली ट्रिप पर अंतरिक्ष में ले जाया जाएगा.
ये भी पढ़ें – Cryptocurrency: बिटकॉइन, इथेरियम गिरे; मगर ये 3 करेंसीज़ 500% से ज्यादा उछलीं
बता दें कि जस्टिन सन मूल रूप से चीन से हैं और वे एक क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफार्म ट्रोन (Tron) के फाउंडर भी हैं. पिछले सप्ताह उन्होंने घोषणा की थी कि जेनेवा (Geneva) में वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (World Trade Organization) में उन्हें ग्रेनाडा (Grenada) का प्रतिनिधि घोषित किया गया है. सन का कहना है कि वे स्पेस ट्रिप में अपने साथ कैरेबियन राष्ट्र का झंडा लेकर जाएंगे, जहां के वे फिलहाल नागरिक हैं.
सन ने कहा कि वह जिन पांच लोगों को नामांकित करेंगे, उनमें TRON DAO कम्युनिटी का एक सदस्य, कॉइन के लॉन्ग टर्म होल्डर और अन्य में फैशन, टेक्नोलॉजी और इंटरप्रेन्योरशिप की दुनिया के लीडर शामिल हो सकते हैं. नामांकन प्रक्रिया और मानदंड पर विवरण (Criteria details) की घोषणा आने वाले महीनों में की जाएगी.
ये भी पढ़ें – Medplus Health Services IPO : बंपर प्रीमियम के साथ खुलते ही दौड़ा, लगाया 1120 का हाई
जस्टिन सन यूं तो टेक्नोलॉजी और क्रिप्टोकरेंसी आंत्रप्रेन्योर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी पहचान ‘फेंकू’ और ‘घोषणा किंग’ की ज्यादा है. सोशल मीडिया पर जब भी वे कोई ट्वीट करत हैं तो उनकी पोस्ट के नीचे आने वाले कमेंट्स में उन्हें घोषणा किंग, स्कैमर, फेक जैसी ‘पदवियों’ से नवाजा जाता है. उनकी वर्तमान पोस्ट पर भी क्या क्या कमेंट्स हुए हैं आप नीचे देख सकते हैं –
रिप्लाई –
मैं उम्मीद करता हूं कि तुम वही रहो और कभी वापस न आओ.
TRX एक डॉलर पर पहुंचने वाला था ना? क्या हुआ? तुम्हारे कॉइन से पहले तुम चांद पर पहुंच रहे हो… सच में बुरी बात है.
हे, लोगों को सपने बेचना बंद करो.
क्या आप TRX के अपने साथ चांद पर ले जा सकते हो.
.
Tags: Cryptocurrency, Jeff Bezos, Space travel
टीवी से की शुरुआत, सलमान-सुशांत संग भी कर चुके हैं काम, 5 फिल्मों और सीरीज से अमित साध ने बनाई अलग पहचान
Photos: रांची में बॉलीवुड थीम पर रेस्टोरेंट, यहां आएंगे...तो फिल्मी हो जाएगा मूड, देखें तस्वीरें
कौन हैं 'Asur 2' की 'नैना'? जिसने कराया 'असुर' का खात्मा, सलमान-शाहिद सहित इन सुपरस्टार्स संग कर चुकी हैं काम