कॉइनबेस (Coinbase) ने एक झटके में ही अपने 18 फीसदी कर्मचारियों को निकाल दिया.
नई दिल्ली. जब कोई इंडस्ट्री बूम करती है तो वहां नौकरियों की भी बहार आ जाती है और जब किसी इंडस्ट्री के बुरे दिन शुरू होते हैं तो तुरंत नौकरियां छीन भी ली जाती हैं. यह नियम लगभग हर इंडस्ट्री पर लागू होता है. इस बार यह लागू हो रहा है क्रिप्टोकरेंसी मार्केट पर. जब बूम था तो नए-नए प्लेटफॉर्म खुले और खूब नौकरियां दी गईं, अब जबकि बाजार गिर रहा तो छंटनियां शुरू हो गई हैं.
मनीकंट्रोल की एक खबर के अनुसार, दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो-एक्सचेंजों में से एक कॉइनबेस (Coinbase) ने मंगलवार को एक झटके में ही अपने 18 फीसदी कर्मचारियों को निकाल दिया. कंपनी के सिंगापुर स्थित एक सीनियर एग्जिक्यूटिव्स ने बताया कि Coinbase ने कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की सूचना देने से पहले उनके लॉग-इन एक्सेस को ब्लॉक कर दिया था.
ये भी पढ़ें – क्रिप्टोकरेंसी है मूर्ख बनाने वाली एक बड़ी थ्योरी पर आधारित नकली चीज: बिल गेट्स
कल ड्रिंक्स पार्टी के लिए बुक कराया था होटल
कॉइनबेस के पूर्व रिक्रूटमेंट मैनेजर (एशिया पैसेफिक), क्लिंटन ग्लीव (Clinton Gleave) ने बताया कि “नौकरी से निकालने की सूचना देने से पहले हमारे सिस्टम्स के एक्सेस बंद कर दिए गए. हमें यह जानकारी ऐसे वक्त में मिली, जब मैंने अपनी टीम को प्रोत्साहित करने के लिए कल एक होटल में ड्रिंक्स पार्टी के लिए रिजर्वेशन कराया था.”
सोशल मीडिया पोस्ट करके जताई नाराजगी
ग्लीव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन (LinkedIn) पर लिखी एक पोस्ट में छंटनी की खबर को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने लिखा कि कैसे उन्होंने एशिया पैसेफिक रीजन में कॉइनबेस की टीम को खड़ा करने और उसे शून्य से लेकर इस मुकाम तक लाने में अपना योगदान दिया था.
ये भी पढ़ें – बुरा सपना साबित हुई क्रिप्टोकरेंसी मार्केट: 8 महीनों में 70 फीसदी से अधिक पूंजी खाक
उन्होंने कहा, “एशिया पैसेफिक रीजन में हमारी पूरी टीम को शुरुआत से खड़ा करने और यहां तक कि दूसरों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करने के बावजूद मुझे कॉइनबेस से निकाल दिया गया है और अब मुझे 12 साल एशिया में बिताने के बाद सिंगापुर छोड़ने और अपनी पूरी जिंदगी को समेटने के लिए 30 दिन दिए गए हैं.”
उन्होंने कहा, “मुझे पता है कि हमारे CEO के लिए यह फैसला लेना इतना आसान नहीं रहा होगा और मेरे मन में सीईओ ब्रायन आर्मस्ट्रांग के लिए सम्मान के अलावा कुछ भी नहीं है, लेकिन फिर भी इससे फैसले पर कोई असर नहीं होने वाला.”
दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो-एक्सचेंज
गौरतलब है कि कॉइनबेस दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो-एक्सचेंज हैं. क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में लगातार गिरावट और इसमें घटते निवेश के बीच कॉइनबेस ने मंगलवार को अपने 1,100 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया था.
ब्रायन आर्मस्ट्रांग ने एक ब्लॉग में बताया कि कंपनी के बिजनेस को सुरक्षित रखने के लिए इन सभी कर्मचारियों के सिस्टम में एक्सेस को तुरंत लॉक कर दिया गया है. सभी कर्मचारियों को ईमेल के जरिए उन्हें निकाले जाने की सूचना दे दी गई है.
.
Tags: Crypto, Cryptocurrency
बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई...फिर भी फ्लॉप हुईं फिल्में, लिस्ट में तीनों 'खान' सुपरस्टार भी हैं शामिल
ऑफर सुनकर चकरा जाएगा सिर, करीब 8 हजार में मिल रहा है 16GB रैम वाला फोन, स्टॉक खाली होने से पहले करें ऑर्डर!
धरती से गायब होने वाली हैं ये 7 जनजातियां, किसी में बचे हैं 200 तो किसी में सिर्फ 3 लोग! जानें क्या है वजह