होम /न्यूज /व्यवसाय /Crypto Ki Samajh: अगर सरकार ने लगाया बैन तो आपकी खरीदी क्रिप्‍टोकरेंसी का क्‍या होगा?

Crypto Ki Samajh: अगर सरकार ने लगाया बैन तो आपकी खरीदी क्रिप्‍टोकरेंसी का क्‍या होगा?

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बुल्गारिया की रहने वाली रुजा इग्नातोवा पेश से खुद को डॉक्टर को बताती थीं.  बिटक्वॉइन (Bitcoin) की सफलता को देखने के बाद रुजा ने वनक्वॉइन को लॉन्च किया था.

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बुल्गारिया की रहने वाली रुजा इग्नातोवा पेश से खुद को डॉक्टर को बताती थीं. बिटक्वॉइन (Bitcoin) की सफलता को देखने के बाद रुजा ने वनक्वॉइन को लॉन्च किया था.

Crypto Ki Samajh- अगर आप भी क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency) में निवेश करने में रुचि रखते हैं या इसमें पैसा लगाया है तो ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. अगर आप भी क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency) में निवेश करने में रुचि रखते हैं या इसमें पैसा लगाया है तो ये खबर आपके बेहद काम की है. दरअसल, भारत सरकार जल्द ही Crypto Currency पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने वाली है. 26 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र (Winter Session) में केंद्र सरकार 26 नए बिल को पेश करेगी, जिसमें तीन अध्यादेश भी शामिल है. मंगलवार शाम को शीतकालीन सत्र के लिए जारी लेजिस्लेटिव एजेंडा से यह जानकारी मिली है.

    इसमें सबसे अधिक जिस बिल पर लोगों की नजर टिकी है, वह क्रिप्टोकरेंसी बिल (Cryptocurrency Bill) है. क्या मोदी सरकार क्रिप्टोकरेंसी को बैन करेगी, या कुछ प्रतिबंधों के साथ इसमें ट्रेडिंग की इजाजत देगी? यह सब कुछ बिल आने के बाद ही पता चल सकेगा. क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े बिल का नाम ‘द क्रिप्टोकरेंसी एंड रेगुलेशन ऑफ ऑफिशियल डिजिटल करेंसी बिल, 2021’ है.

    ये भी पढ़ें: इस बिजनेस से घर बैठे हर महीने होगी 70000 रुपये की बचत, शुरू करने में सरकार भी करेगी मदद

    अगर लगा बैन तो जानें क्या होगा आपको क्रिप्‍टोकरेंसी का? 
    जेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामत ने ट्विटर पर एक ट्वीट कर कहा, अगर सरकार इस पर प्रतिबंध लगाने का फैसला करती है तो क्रिप्टोकरेंसी का क्या होगा?

    ऐसा माना जा रहा है कि यह बिल बिटकॉइन सहित दूसरी क्रिप्टो में निवेश करने वालों के लिए नई परेशानी खड़ी कर सकता है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार क्रिप्टो पर प्रतिबंध लगाने का फैसला करती है, तो बैंक और आपके क्रिप्टो एक्सचेंजों के बीच लेनदेन बंद हो जाएगा. आप कोई क्रिप्टो खरीदने के लिए अपनी स्थानीय मुद्रा को परिवर्तित नहीं कर पाएंगे. इसके साथ ही आप उन्हें भुना भी नहीं पाएंगे.

    ये भी पढ़ें: 257 रुपये का शेयर हुआ ₹972 का, 1 साल में 5 लाख के बन गए 19 लाख, क्या आपके पास है?

    दुनियाभर में 7 हजार से ज्यादा सिक्के हैं चलन में
    इस समय पूरी दुनिया में 7 हज़ार से ज्यादा अलग-अलग Crypto Coins चलन में हैं. ये एक प्रकार के डिजिटल सिक्के हैं, जबकि वर्ष 2013 तक दुनिया में सिर्फ एक ही क्रिप्‍टोकरेंसी थी BitCoin. इसे साल 2009 में लॉन्च किया गया था. बिटकॉइन आज भी भारत समेत पूरी दुनिया में सबसे लोकप्रिय है.

    RBI द्वारा जारी की जाने वाली डिजिटल करेंसी की होगी चर्चा
    बिल में RBI द्वारा जारी किए जाने वाले डिजिटल करेंसी की भी चर्चा हो सकती है. समिति की बैठक से कुछ दिन पहले PM मोदी ने भी विभिन्न मंत्रालयों और रिजर्व बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ क्रिप्टोकरेंसी के मुद्दे पर चर्चा की थी.

    Tags: Bitcoin, Crypto, Crypto currency, Cryptocurrency

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें