नई दिल्ली. क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज हरे निशान में ट्रेड कर रही है. भारतीय समयानुसार आज सुबह 9:27 बजे तक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप (Global Crypto Market Cap) 2.94% के उछाल के साथ 1.86 ट्रिलियन डॉलर पर आ गई है. हालांकि 2 ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा अभी काफी दूर है. हालांकि बिटकॉइन एक बार फिर 40 हजार डॉलर के पार निकल गया है.
एलन मस्क द्वारा ट्विटर खरीदने की डील फाइनल होने की खबरों के बीच डोज़कॉइन (Dogecoin – DOGE) में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. खबर लिखे जाने तक यह क्रिप्टोकरेंसी 19.38% उछलकर 0.1537 डॉलर के भाव तक पहुंच गई है. एलन मस्क अक्सर डोज़कॉइन को प्रमोट करते नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें – कर्मचारियों से मीटिंग में बोले टि्वटर के CEO, अब अंधकार में है कंपनी का भविष्य!
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) 3.28% उछलकर $40,523.14 पर ट्रेड कर रहा था, जबकि दूसरा सबसे बड़ा कॉइन इथेरियम का प्राइस (Ethereum Price Today) पिछले 24 घंटों में 4.30% बढ़कर $2,999.84 पर पहुंच गया. आज बिटकॉइन का बाजार प्रभुत्व (Bitcoin Dominance) 41.3% हो गया है, जबकि इथेरियम का बाजार प्रभुत्व 19.4% है.
ये भी पढ़ें – शेयर बाजार समेत बिजनेस जगत की तमाम बड़ी खबरें देखें यहां
किस कॉइन का क्या हाल
-डोज़कॉइन (Dogecoin – DOGE) – प्राइस: $0.1537, बदलाव: +19.38%
-कार्डानो (Cardano – ADA) – प्राइस: $0.8887, बदलाव: +1.48%
-टेरा लूना (Terra – LUNA) – प्राइस: $96.18, बदलाव: +5.72%
-बीएनबी (BNB) – प्राइस: $403.68, बदलाव: +1.94%
-एवलॉन्च (Avalanche) – प्राइस: $72.03, बदलाव: +2.23%
-शिबा इनु (Shiba Inu) – प्राइस: $0.00002429, बदलाव: +3.40%
-सोलाना (Solana – SOL) – प्राइस: $100.96, बदलाव: +3.06%
-एक्सआरपी (XRP) – प्राइस: $0.6966, बदलाव: +1.85%
सबसे ज्यादा उछलने वाले कॉइन
Coinmarketcap के अनुसार, पिछले 24 घंटों के भीतर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले तीन कॉइन्स में Luffy, Konstrukt (KST), और CyborgShiba (CBS) शामिल रहे हैं. Luffy नामक क्रिप्टोकरेंसी में 475.87 फीसदी का उछाल आया है तो पिछले 24 घंटों के दौरान ही Konstrukt (KST) नाम का कॉइन 434.79% उछल गया है. इनके अलावा तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा उछलने वाला कॉइन रहा है CyborgShiba (CBS). इसमें 315.24% का उछाल आया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bitcoin, Cryptocurrency, Elon Musk