नई दिल्ली. क्रिप्टोकरेंसी बाजार में कई दिनों के बाद लगातार तीसरे दिन उछाल देखने को मिला है. आज 25 जून को भारतीय समयानुसार सबुह 9:38 बजे तक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप (Global Crypto Market Cap) 2.28 फीसदी के उछाल के साथ 956.15 बिलियन डॉलर पर है. बड़ी क्रिप्टोकरेंसीज़ की बात करें तो इथेरियम और शिबा इनु में अच्छी बढ़त है, जबकि बाकी करेंसीज़ हल्के उछाल के साथ ट्रेड हो रही हैं.
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) 1.09% उछलकर $21,293.24 पर ट्रेड कर रहा है. दूसरा सबसे बड़ा कॉइन इथेरियम का प्राइस (Ethereum Price Today) पिछले 24 घंटों में 6.27% बढ़कर $1,221.32 पर पहुंच गया. क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज बिटकॉइन का प्रभुत्व (Dominance) 42.5% है तो इथेरियम 15.5 फीसदी है.
ये भी पढ़ें – न सोना और न FD, भारतीय सबसे ज्यादा पैसा कहां कर रहे निवेश? जानिए
बढ़ रहा है इथेरियम का बाजार प्रभुत्व
इथेरियम में लगातार दो दिनों से अच्छा जम्प है. कल शुक्रवार को भी इसी समय तक (पिछले 24 घंटों में) यह करेंसी लगभग 6 फीसदी तक बढ़ी हुई थी. आज फिर इसमें उतना ही उछाल है. इसका सीधा असर इथेरियम के मार्केट डोमिनेंस पर पड़ रहा है. बिटकॉइन की बढ़ने की दर इन दिनों इथेरियम से कम रही है, ऐसे में उसका डोमिनेंस भी कम हुआ है.
किस क्रिप्टोकरेंसी का क्या हाल
-शिबा इनु (Shiba Inu) – प्राइस: $0.00001139, बदलाव: +10.34%
-एवलॉन्च (Avalanche) – प्राइस: $21.07, बदलाव: +7.20%
-सोलाना (Solana – SOL) – प्राइस: $41.28, बदलाव: +5.43%
-बीएनबी (BNB) – प्राइस: $238.54, बदलाव: +2.96%
-डोज़कॉइन (Dogecoin – DOGE) – प्राइस: $0.0674, बदलाव: +2.84%
-पोल्काडॉट (Polkadot – DOT) – प्राइस: $8.17, बदलाव: +2.12%
-ट्रोन (Tron – TRX) – प्राइस: $0.0657, बदलाव: +1.79%
-कार्डानो (Cardano – ADA) – प्राइस: $0.4998, बदलाव: +1.19%
-पॉलिगॉन (Polygon – MATIC) – प्राइस: $0.6109, बदलाव: +0.93%
-एक्सआरपी (XRP) – प्राइस: $0.3688, बदलाव: -0.29%
ये भी पढ़ें- रुपये में तेज उतार-चढ़ाव को रोकने के लिए काम जारी: आरबीआई डिप्टी गवर्नर
सबसे ज्यादा बढ़ने वाली क्रिप्टोकरेंसीज़
Coinmarketcap के अनुसार, पिछले 24 घंटों के भीतर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले तीन कॉइन्स में Kitty Coin Solana (KITTY), Metaxa, और PAPPAYशामिल हैं. किटी कॉइन सोलाना (Kitty Coin Solana – KITTY) में पिछले 24 घंटों के दौरान 873.72 फीसदी का जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. फिलहाल इसका मार्केट प्राइस 0.0005859 डॉलर है. मेटैक्सा (Metaxa) में इसी समय के दौरान 584.19% उछाल आया है और यह 0.000002397 डॉलर पर ट्रेड हो रहा है. पैप्पे (PAPPAY) में 500.07 प्रतिशत का शानदार उछाल आया है. यह 0.0000005996 डॉलर पर ट्रेड हो रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bitcoin, Crypto, Cryptocurrency