नई दिल्ली. क्रिप्टोकरेंसी बाजार में कल और परसों बड़ी गिरावट के बाद आज हरा रंग नजर आ रहा है. भारतीय समयानुसार आज सुबह 9:41 बजे तक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप (Global Crypto Market Cap) 7.18 फीसदी के उछाल के साथ 1.30 ट्रिलियन डॉलर पर आ गई है. बिटकॉइन और इथेरियम को छोड़कर सभी बड़ी करेंसीज़ में लगभग 10 फीसदी से ज्यादा का उछाल है. टेरा लूना अभी भी पिछले 24 घंटों के दौरान 97 फीसदी की गिरावट पर ट्रेड की जा रही है. मार्केट कैप में यह करेंसी 201 नंबर पर पहुंच गई है.
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) 7.74% उछलकर $30,404.98 पर ट्रेड कर रहा था, जबकि दूसरा सबसे बड़ा कॉइन इथेरियम का प्राइस (Ethereum Price Today) पिछले 24 घंटों में 6.55% बढ़कर $2,083.32 पर पहुंच गया. अगर पिछले 7 दिनों की बात करें तो बिटकॉइन में अभी भी 16.52% की गिरावट है और इथेरियम 24% गिरा हुआ है. बिटकॉइन का बाजार डोमिनेंस 44.7 प्रतिशत है तो इथेरियम का डोमिनेंस 19.4 प्रतिशत है.
ये भी पढ़ें – शेयर बाजार समेत बिजनेस जगत की तमाम बड़ी खबरें
किस कॉइन का क्या हाल
-कार्डानो (Cardano – ADA) – प्राइस: $0.5402, बदलाव: +23.78%
-बीएनबी (BNB) – प्राइस: $305.37, बदलाव: +21.11%
-एवलॉन्च (Avalanche) – प्राइस: $33.14, बदलाव: +15.52%
-शिबा इनु (Shiba Inu) – प्राइस: $0.00001314, बदलाव: +18.19%
-एक्सआरपी (XRP) – प्राइस: $0.4416, बदलाव: +16.83%
-डोज़कॉइन (Dogecoin – DOGE) – प्राइस: $0.09149, बदलाव: +16.67%
-सोलाना (Solana – SOL) – प्राइस: $50.10, बदलाव: +11.34%
-ट्रोन (Tron TRX) – प्राइस: $0.07256, बदलाव: +1.95%
-टेरा लूना (Terra – LUNA) – प्राइस: $0.012295, बदलाव: -97.07%
ये भी पढ़ें – खुदरा महंगाई दर 8 साल के हाई पर, अप्रैल में रिकॉर्ड 7.79 फीसदी पर पहुंची
सबसे ज्यादा उछलने वाले कॉइन
Coinmarketcap के अनुसार, पिछले 24 घंटों के भीतर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले तीन कॉइन्स में Sweet SOL (SSOL), Amgen (AMG), और Golden Goose (GOLD) शामिल रहे. Sweet SOL (SSOL) नाम की क्रिप्टोकरेंसी में पिछले 24 घंटों के दौरान 2007.85 प्रतिशत का जबरदस्त उछाल आया है. Amgen (AMG) इसी समय के दौरान 200.84 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रही है, जबकि तीसरे नंबर पर Golden Goose (GOLD) का नाम है, जिसमें 161.03 फीसदी की वृद्धि हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bitcoin, Cryptocurrency
सुष्मिता सेन ने फैमिली के साथ मनाया जश्न, सेलिब्रेशन में एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल भी पहुंचे- देखें PHOTOS
Photos: इंडियन बैंक के भीतर लॉकर उपभोक्ताओं ने शुरू किया सुंदरकांड और हनुमान चालीसा, जानें क्यों?
PHOTOS: हिमाचली बेटी बलजीत ने माउंट एवरेस्ट पर फहराया तिरंगा, पिछली बार महज 300 मीटर से चूकीं थी