नई दिल्ली. क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज शुक्रवार को बढ़त देखने को मिली है. भारतीय समयानुसार आज सुबह 9:34 बजे तक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप (Global Crypto Market Cap) 2.87% फीसदी के उछाल के साथ 1.28 ट्रिलियन डॉलर पर है. बड़ी क्रिप्टोकरेंसीज़ की बात करें तो बिटकॉइन और इथेरियम में भी उछाल है. बाकी नामी और बड़ी क्रिप्टोकरेंसीज़ में भी 5 फीसदी तक का उछाल आया है.
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) 3.31% उछलकर $30,161.85 पर ट्रेड कर रहा था. दूसरा सबसे बड़ा कॉइन इथेरियम का प्राइस (Ethereum Price Today) पिछले 24 घंटों में 3.37% बढ़कर $2,020.83 पर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें – शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस समेत बिजनेस जगत की तमाम बड़ी खबरें
किस कॉइन का क्या हाल
-सोलाना (Solana – SOL) – प्राइस: $51.62, बदलाव: +1.75%
-कार्डानो (Cardano – ADA) – प्राइस: $0.5315, बदलाव: +2.46%
-एवलॉन्च (Avalanche) – प्राइस: $29.95, बदलाव: +0.41%
-बीएनबी (BNB) – प्राइस: $307.80, बदलाव: +4.18%
-शिबा इनु (Shiba Inu) – प्राइस: $0.00001184, बदलाव: +1.65%
-एक्सआरपी (XRP) – प्राइस: $0.4312, बदलाव: +5.22%
-डोज़कॉइन (Dogecoin – DOGE) – प्राइस: $0.08664, बदलाव: +2.54%
-ट्रोन (Tron – TRX) – प्राइस: $0.07444, बदलाव: +3.36%
-पोल्काडॉट (Polkadot – DOT) – प्राइस: $9.98, बदलाव: +2.79%
ये भी पढ़ें – Aether Industries IPO 24 मई को होगा लॉन्च, प्राइस बैंड सहित चेक करें अन्य डिटेल
सबसे ज्यादा उछलने वाले कॉइन
Coinmarketcap के अनुसार, पिछले 24 घंटों के भीतर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले तीन कॉइन्स में MetaPay, Nekocoin (NEKOS), और United Bitcoin (UBTC) शामिल रहे. MetaPay में 1247.36 फीसदी का उछाल आया है तो Nekocoin (NEKOS) नाम की करेंसी भी 842.74 फीसदी बढ़ चुकी है. United Bitcoin (UBTC) में इसी समय के दौरान 778.00 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bitcoin, Crypto, Cryptocurrency