नई दिल्ली. दुनियाभर के बाजारों में गिरावट का जबरदस्त दौर चल रहा है. अमेरिकी सूचकांक नैस्डैक (Nasdaq) नवम्बर 2021 के बाद 40 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है तो भारतीय सूचकांक निफ्टी और सेंसेक्स दोनों 14-14 फीसदी से अधिक गिर चुके हैं. लेकिन यदि आप बात करेंगे क्रिप्टोकरेंसी मार्केट की तो उसकी गिरावट कहीं ज्यादा है. कुछ करेंसीज़ तो ऐसी हैं, जो 80 से 90 या फिर उससे भी अधिक फीसदी तक गिर चुकी हैं.
पिछले 24 घंटों के दौरान क्रिप्टो बाजार में भयंकर बिकवाली हुई है. आज गुरुवार सुबह 9:36 मिनट तक बाजार 13.69 फीसदी गिर चुका था और ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप (Global Crypto Market Cap) घटकर 1.23 ट्रिलियन डॉलर रह गया है. 21 जुलाई 2021 को क्रिप्टोकरेंसी ने 1.19 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप को छुआ था. यदि ग्लोबल मार्केट कैप के उच्चतम स्तर की बात करें तो इसने 9 नवम्बर 2021 को 2.93 ट्रिलियन डॉलर का रिकॉर्ड बनाया था. तब से लेकर अब तक इस आंकड़े में लगभग 60 फीसदी तक की गिरावट आ चुकी है.
ये भी पढ़ें – खुलते ही बाजार ने लगाया गोता, सेंसेक्स 800 अंक टूटकर 54 हजार से नीचे
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से गुरुवार को खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) के प्राइस में आज 8.66 फीसदी की बड़ी गिरावट आई है. कल भी इसमें लगभग 8 फीसदी की गिरावट थी. यह करेंसी आज $28,526.00 पर ट्रेड कर रही है. अभी तक इसका 40 हजार डॉलर के नीचे जाना खबर था, लेकिन अब ये 30 हजार डॉलर के भी नीचे जा चुकी है. दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम का प्राइस (Ethereum Price Today) पिछले 24 घंटों में 16.33% गिरकर $1,976.09 रह गया है. एक सप्ताह में बिटकॉइन 28.18% गिरा है तो इथेरियम 32.82% तक गिर चुका है.
टेरा लूना में भयंकर गिरावट
सबसे बड़ी गिरावट टेरा लूना (Terra – LUNA) में देखने को मिली है. पिछले 24 घंटों के दौरान ही यह करेंसी 96.86% फीसदी गिर चुकी है. और यदि हम बात करें एक सप्ताह की तो इसमें 99.51% की गिरावट आई है. मतलब ये कि यदि किसी ने इस करेंसी में 1 लाख लगाया होता तो एक ही दिन में उसके पास 4 हजार रुपये भी नहीं बचे होंगे. कल टेरा लूना में 48.61 फीसदी की गिरावट आई थी और उससे एक दिन पहले भी यह 55 फीसदी गिरी थी. फिलहाल इसका प्राइस एक डॉलर से भी नीचे गिरकर $0.4224 आ गया है. बाजार पूंजीकरण के लिहाज से यह करेंसी टॉप 20 की लिस्ट से तो कल ही बाहर हो गई थी, मगर आज यह 63वें नंबर पर खिसक गई है.
ये भी पढ़ें – शेयर मार्केट में चार दिन में ही हवा हो गए 13 लाख करोड़ से ज्यादा
कौन-से कॉइन में कितना बदलाव
करेंसी | प्राइस | बदलाव (24 घंटों में) | बदलाव (सप्ताह में) |
एवलॉन्च (Avalanche) | $29.12 | -33.56% | -57.55% |
सोलाना (Solana – SOL) | $45.48 | -31.50% | -51.81% |
कार्डानो (Cardano – ADA) | $0.4437 | -29.44% | -49.89% |
ट्रोन (TRON – TRX) | $0.07477 | -4.93% | -13.93% |
शिबा इनु (Shiba Inu) | $0.00001109 | -31.39% | -48.93% |
टेरा लूना (Terra – LUNA) | $0.4224 | -96.86% | -99.51% |
एक्सआरपी (XRP) | $0.3833 | 25.64% | -41.00% |
बीएनबी (BNB) | $256.70 | -19.50% | -36.34% |
डोज़कॉइन (Dogecoin – DOGE) | $0.07991 | 26.95% | -41.59% |
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bitcoin, Crypto, Cryptocurrency