बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) 4.40 फीसदी गिरकर $21,360.80 पर ट्रेड कर रहा है.
नई दिल्ली. क्रिप्टोकरेंसी बाजार में गिरावट का दौर जारी है. आज बुधवार को भारतीय समयानुसार सुबह 9:42 बजे तक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप (Global Crypto Market Cap) लगभग 1.3 फीसदी की गिरावट के साथ 916 बिलियन डॉलर पर आ गई है. पिछले साल 10 नवम्बर के बाद से यह अब तक 70 फीसदी से ज्यादा गिर चुकी है. आज बिटकॉइन में फिर से बड़ी गिरावट आई है, जबकि इथेरियम कम गिरा है.
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) 4.40 फीसदी गिरकर $21,360.80 पर ट्रेड कर रहा है. केवल पिछले 7 दिनों में यह 28.71 प्रतिशत तक गिर चुका है. दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम का प्राइस (Ethereum Price Today) पिछले 24 घंटों में 0.88 फीसदी गिरावट के साथ $1,170.04 पर पहुंच गया है. पिछले 7 दिनों में इथेरियम 34.27 फीसदी गिरा है. बिटकॉइन का बाजार प्रभुत्व बढ़कर 44.7 फीसदी हो गया है, जबकि इथेरियम का 15.5 फीसदी है. कई दिन पहले तक जब पूरा बाजार गिर रहा था, तब ट्रोन (Tron TRX) तेजी दिखा रहा था. लेकिन आज यह सबसे ज्यादा लगभग 13 फीसदी तक गिर गया है.
ये भी पढ़ें – शेयर बाजार और सोने पर निवेशकों की नजर, पढि़ये बिजनेस की अन्य बड़ी खबरें
किस क्रिप्टोकरेंसी का क्या हाल
-ट्रोन (Tron TRX) – प्राइस: $0.05385, बदलाव: -12.30%
-एवलॉन्च (Avalanche) – प्राइस: $15.67, बदलाव: -4.64%
-डोज़कॉइन (Dogecoin – DOGE) – प्राइस: $0.05359, बदलाव: -4.15%
-कार्डानो (Cardano – ADA) – प्राइस: $0.4638, बदलाव: -3.59%
-बीएनबी (BNB) – प्राइस: $216.04, बदलाव: -2.85%
-शिबा इनु (Shiba Inu) – प्राइस: $0.000008031, बदलाव: -2.84%
-एक्सआरपी (XRP) – प्राइस: $0.3126, बदलाव: -1.67%
-सोलाना (Solana – SOL) – प्राइस: $28.73, बदलाव: -1.50%
-पोल्काडॉट (Polkadot – DOT) – प्राइस: $7.34, बदलाव: +0.45%
ये भी पढ़ें – ऑटो-पॉवर सेक्टर में तेजी फिर भी नुकसान पर खुला बाजार
सबसे ज्यादा उछलने वाली क्रिप्टोकरेंसी
Coinmarketcap के अनुसार, पिछले 24 घंटों के भीतर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले तीन कॉइन्स में LUNA DOGE TOKEN (LDT), MoonRaise (MRT), और Raiden Network Token (RDN) शामिल रहे. LUNA DOGE TOKEN (LDT) में पिछले 24 घंटों के दौरान 367.14 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. दूसरे नंबर पर MoonRaise (MRT) है और यह क्रिप्टोकरेंसी 305.83 प्रतिशत तक बढ़ चुकी है. Raiden Network Token (RDN) में 132.72 फीसदी का उछाल आया है और यह तीसरे नंबर पर है.
.
Tags: Bitcoin, Crypto, Cryptocurrency
NIRF Ranking 2023: फिर से टॉप पर है एम्स दिल्ली, बेस्ट मेडिकल कॉलेज की लिस्ट जारी, आप भी करें चेक
'फुकरे' या 'शोले' ही नहीं, सिनेमाघरों में दो-दो बार रिलीज हुईं ये 5 फिल्में, क्लाइमैक्स तक दर्शक नहीं छोड़ पाए सीट
बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई...फिर भी फ्लॉप हुईं फिल्में, लिस्ट में तीनों 'खान' सुपरस्टार भी हैं शामिल