Cryptocurrency Price Today: पिछले कुछ महीने से बड़ी क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) की हालत खस्ता है. बीते साल नवंबर में शुरू हुआ बिटक्वाइन का डाउनट्रेंड अभी भी जारी है. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) पिछले तीन महीने में लगभग आधी हो चुकी है. आज रविवार को सुबह बिटक्वाइन की प्राइस 35,256 डॉलर के आस-पास चल रही है.
बीते पांच दिन में यह क्रिप्टो करेंसी 16 फीसदी से ज्यादा गिर चुकी है. पांच दिन पहले 42 हजार डॉलर से ऊपर चल रही बिटक्वाइन आज 35 हजार डॉलर के आस-पास ट्रेड कर रही है. यानी एक हफ्ते से कम समय में ही 7 हजार डॉलर से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है.
ऑलटाइम हाई से 50 फीसदी नीचे
नवबंर 2021 में Bitcoin 69,000 डॉलर की प्राइस के साथ ऑल टाइम हाई पर चल रहा था. तब से अब तक इसमें करीब 50 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. Bitcoin की कीमत में इस भारी गिरावट से उसका मार्केट वैल्यू करीब 600 अरब डॉलर घट चुका है. इसका मतलब यह है कि बिटकॉइन में निवेश करने वाले लोगों की कुल संपत्ति नवंबर से अब तक 600 अरब डॉलर घट चुकी है, या दूसरे शब्दों में कहें तो उन्हें 600 अरब डॉलर का नुकसान हो चुका है.
यह भी पढ़ें- IPO News: 4,000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की तैयारी में फैब इंडिया, SEBI के पास जमा कराए दस्तावेज
इतना ही नहीं, बिटकॉइन की कीमत घटने से पूरे क्रिप्टोकरेंसी मार्केट की वैल्यू करीब 1 लाख करोड़ डॉलर तक घट चुकी है. Bespoke Investment Group ने बताया कि बिटकॉइन के इतिहास में यह दूसरा मौका है, जब इसकी कीमत में इतनी बड़ी गिरावट आई है.
ethereum एक हफ्ते में 25 फीसदी गिरी
वहीं दूसरी सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी इथीरियम (Ether) में भी जबरदस्त गिरावट दिखी है. आज रविवार को इसकी कीमत 2395 डॉलर के करीब चल रही है. पिछले पांच दिन में यह भी 24 फीसदी से ज्यादा गिर चुकी है.
Dogecoin पिछले पांच दिन में 18% से ज्यादा गिरी
अगर मीमकॉइन की बात करें तो, दुनिया की सबसे लोकप्रिय मीमकॉइन डॉजकॉइन (Dogecoin) की कीमत गिरकर 0.14 डॉलर के भाव पर आ गई. पिछले पांच दिन में इसमें 18 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. यह अप्रैल 2021 के बाद का इसका सबसे निचला स्तर है. बीते साल जबरदस्त उछाल पाने वाली यह मीमकॉइन भी अपने पीक से 81 फीसदी नीचे आ चुकी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bitcoin, Crypto, Crypto currency, Cryptocurrency, Dogecoin