Cryptocurrency Price Today : दुनियाभर के शेयर बाजार के साथ-साथ क्रिप्टोकरेंसी मार्केट का भी हाल बेहाल है. रूस-यूक्रेन संकट के कारण क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव दिख रहा है. बिटक्वाइन (Bitcoin) पिछले 24 घंटों में 3.1% गिरकर $38,508 पर आ गया है. ग्लोबल क्रिप्टो करेंसी मार्केट कैप पिछले 24 घंटों के दौरान 3.2% घटकर 1.82 लाख करोड़ डॉलर रह गया है.
पिछले 24 घंटों में Ethereum 4.1% गिरकर $2,706.81 पर आ गया है. वहीं सोलाना (Solana) 7% टूटकर 87.21 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि रविवार सुबह इसमें मामूली तेजी जरूर आई है.
डॉजकॉइन (Dogecoin) 3 फीसदी गिरा
पोल्काडॉट (Polkadot) 2% गिरकर 17.65 डॉलर पर आ गया है. जबकि डॉजकॉइन (Dogecoin) 3.4% गिरकर $0.125384 पर पहुंच गया है. हालांकि रविवार सुबह डॉजकॉइन में भी तेजी आई है. शिबा इनू ( Shiba Inu) पिछले 24 घंटों में 6.3% गिरकर $0.00002381 पर आ गया. लेकिन रविवार सुबह इसमें 0.4% की तेजी आई है.
यह भी पढ़ें- LIC IPO: आईपीओ में रिजर्व कोटे का फायदा लेने के लिए पॉलिसी होल्डर के पास सिर्फ एक दिन, जानिए डिटेल
यूक्रेन क्रिप्टो में ले रहा डोनेशन
दिलचस्प है कि यूक्रेन के अधिकारी सीधे क्रिप्टो में डोनेशन ले रहे हैं. क्राउडफंडिंग के जरिए यूक्रेन के नेताओं ने 50 लाख डॉलर जुटाए हैं. इनमें बिटक्वाइन और ईथर सहित दूसरे टोकन के जरिए फंड जुटाए हैं.
यूक्रेन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल और देश के वाइस पीएम मीखेलो फेडोरोव (Mykhailo Fedorov) ने डोनेशन के लिए शनिवार को क्रिप्टो वॉलेट की डिटेल शेयर की थी. इस डिटेल पर 100 से भी ज्यादा लोगों ने 30 लाख डॉलर का डोनेशन दिया था.
मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को बाजार में दिखा पुलबैक एक अच्छा संकेत है लेकिन आगे निफ्टी के लिए 16700-16800 पर बड़ी बाधा नजर आ रहा है. अगर निफ्टी इन लेवल के ऊपर बना रहता है तभी इसमें शॉर्ट टर्म में और तेजी की उम्मीद की जा सकती है. वहीं निफ्टी के लिए 16500 पर इमीडिएट सपोर्ट है अगर यह सपोर्ट टूटता है तो और गिरावट आ सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bitcoin, Crypto, Crypto currency, Cryptocurrency, Dogecoin