सोमवार, 17 जनवरी 2022 को भी क्रिप्टोकरंसी बाजार में पिछले 24 घंटों के दौरान 0.96% की गिरावट आई है.
नई दिल्ली. Cryptocurrency prices today : सोमवार, 17 जनवरी 2022 को भी क्रिप्टोकरंसी बाजार में पिछले 24 घंटों के दौरान 0.96% की गिरावट आई है. भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप घटकर $2.05T ट्रिलियन डॉलर रह गया है. दोनों बड़े कॉइन बिटकॉइन (Bitcoin prices today) और इथेरियम (Ethereum prices today) लाल निशान पर ट्रेड कर रहे थे. सोमवार को कार्डानो (Cardano) में 12 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल देखा गया.
सोमवार को बिटकॉइन (Bitcoin prices today) 0.70% की गिरावट के साथ $42,836 पर ट्रेड कर रहा था. बिटकॉइन ने पिछले 24 घंटों के दौरान $42,460.70 का लो (Low) लगाया है तो $43,436.81 का उच्चतम स्तर छुआ. इथेरियम (Ethereum prices today) 1.39% की गिरावट के साथ $3,273 पर ट्रेड कर रहा था. इथेरियम ने इसी समय के दौरान $3,250.88 का निम्नतम स्तर तो $3,376.40 का उच्चतम स्तर छुआ. सोमवार को खबर लिखे जाने तक क्रिप्टो बाजार में बिटकॉइन का प्रभुत्व 39.5 फीसदी था तो इथेरियम का प्रभुत्व 19 फीसदी रिकॉर्ड हुआ.
ये भी पढ़े – क्रिप्टो निवेशकों पर झटका देने की तैयारी में सरकार
Coinmarketcap के डेटा के अनुसार, सोमवार को पिछले 24 घंटों के लिहाज से कार्डानो (Cardano Price Today) में 12.35% का उछाल आया है. यदि पिछले 7 दिनों की बात करें तो कार्डानो में 30 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी आई है. कार्डानो को सोमवार को खबर लिखे जाने के वक्त $1.53 पर ट्रेड करते देखा गया. सोमवार को बाकी बड़ी करेंसीज़ को लाल निशान पर ट्रेड करते हुए देखा गया.
पिछले 24 घंटों में (10:45 बजे) सबसे ज्यादा बढ़ने वाली तीन करेंसीज़ में लूना रश, थोरियम और बार्टर ट्रेड रहीं. Luna Rush (LUS) में 3299.38% का उछाल आया है. THOREUM में 816.50% का तो BarterTrade (BART) में 231.44% प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है.
ये भी पढ़े – इस दुकान पर चाय पीकर आप cryptocurrency में भी अदा कर सकते हैं बिल
>> डोज़कॉइन (Dogecoin): 5.97% गिरावट के साथ $0.1716
>> टेरा लूना (Terra Luna): 4.08% गिरावट के साथ $83.08
>> शिबा इनु (Shiba Inu) : 3.71% गिरावट के साथ $0.00002957
>> बीएनबी (BNB) : 1.94% गिरावट के साथ $485.37 पर
>> टेथर (Tether) : कोई बदलाव नहीं. 1 डॉलर पर.
>> सोलाना (Solana) : 3.77% गिरावट के साथ $143.75
>> एक्सआरपी (XRP): 1.60% गिरावट के साथ $0.7668
.
Tags: Crypto, Crypto currency, Crypto Ki Samajh, Cryptocurrency