नई दिल्ली. Cryptocurrency prices today : पिछले 24 घंटों के दौरान क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में गिरावट नजर आई. बुधवार, 19 जनवरी 2022 को भारतीय समयानुसार सुबह 10:43 बजे ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट में 1.28% की गिरावट आ चुकी थी. कुल क्रिप्टो का मार्केट कैप घटकर 1.98 ट्रिलियन डॉलर रह गया. टेरा लूना (Terra Luna) में लगभग 2 प्रतिशत का उछाल था तो बिटकॉइन (Bitcoin prices today) और इथेरियम (Ethereum prices today) दोनों लाल रंग पर ट्रेड हो रहे थे.
बिटकॉइन (Bitcoin prices today) बुधवार को 0.75% की गिरावट के साथ $41,820.98 पर ट्रेड कर रहा था. बिटकॉइन ने पिछले 24 घंटों के दौरान $41,392.22 का निम्नतम स्तर छुआ तो $42,534.40 का उच्चतम स्तर दर्ज किया गया. इथेरियम (Ethereum prices today) 2.26% की गिरावट के साथ $3,112.37 पर ट्रेड कर रहा था. इथेरियम ने इसी समय के दौरान $3,096.12 का निम्नतम स्तर तो $3,205.15 का उच्चतम स्तर छुआ. बुधवार को खबर लिखे जाने तक क्रिप्टो बाजार में बिटकॉइन का प्रभुत्व 40 फीसदी था तो इथेरियम का प्रभुत्व 18.8 फीसदी दर्ज हुआ.
ये भी पढ़ें – Budget 2022 में अगर ये मांग मानी गई तो घटेगा शुल्क, सस्ता हो जाएगा गोल्ड
पिछले 24 घंटों का क्रिप्टो एक्शन
Coinmarketcap के डेटा के अनुसार, बुधवार को पिछले 24 घंटों के लिहाज से कार्डानो (Cardano Price Today) में सबसे ज्यादा गिरावट आई. यह करेंसी 8.35% गिरकर $1.44 पर ट्रेड हो रही थी. मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 15 करेंसीज़ का हाल कुछ यूं रहा-
>>टेरा लूना (Terra Luna): 2.59% बढ़त के साथ $78.58
>>डोज़कॉइन (Dogecoin): 1.86% गिरावट के साथ $0.1665
>>शिबा इनु (Shiba Inu) : 2.87% गिरावट के साथ $0.00002794
>>बीएनबी (BNB): 1.46% गिरावट के साथ $464.84
>>सोलाना (Solana): 0.25% गिरावट के साथ $138.83
>>एक्सआरपी (XRP): 1.51% गिरावट के साथ $0.7447
ये भी पढ़ें – HDFC सिक्योरिटीज़ ने दी सलाह- ये 2 शेयर खरीदें और पाएं 8 से 16% तक का रिटर्न
एक दिन सबसे ज्यादा बढ़ने वाली करेंसीज़
पिछले 24 घंटों में (2:30 बजे तक) सबसे ज्यादा बढ़ने वाली तीन करेंसीज़ ये रहीं. Patron (PAT) में 1671.70% का उछाल दर्ज किया गया. PIggyBankDAO (PB) 268.00% उछाल के साथ पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा ग्रो करने वाली दूसरी करेंसी थी. PlotX (PLOT) में 216.07% का उछाल देखा गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crypto currency, Cryptocurrency