होम /न्यूज /व्यवसाय /Cryptocurrency prices today : बाजार में हाहाकार, बड़ी करेंसीज़ धराशायी, मगर एक करेंसी में 900% से ज्यादा का उछाल

Cryptocurrency prices today : बाजार में हाहाकार, बड़ी करेंसीज़ धराशायी, मगर एक करेंसी में 900% से ज्यादा का उछाल

Cryptocurrency prices today : गुरुवार, 6 जनवरी 2022, को क्रिप्टोकरंसी बाजार में भयंकर गिरावट देखने को मिली.

Cryptocurrency prices today : गुरुवार, 6 जनवरी 2022, को क्रिप्टोकरंसी बाजार में भयंकर गिरावट देखने को मिली.

Cryptocurrency prices today : गुरुवार, 6 जनवरी 2022, को क्रिप्टोकरंसी बाजार में भयंकर गिरावट देखने को मिली. ग्लोबल क्रि ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. Cryptocurrency prices today : गुरुवार, 6 जनवरी 2022, को क्रिप्टोकरेंसी बाजार में भयंकर गिरावट देखने को मिली. ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट पिछले 24 घंटों के दौरान 8.70 प्रतिशत तक गिर गई. भारतीय समय के अनुसार सुबह 10:20 पर ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 2.04 ट्रिलियन डॉलर रह गया था, जोकि कल बुधवार को इसी समय 2.23 ट्रिलियन डॉलर था. सभी बड़ी क्रिप्टोकरेंसीज़ में अच्छी-खासी गिरावट देखी गई. सबसे ज्यादा गिरावट सोलाना (Solana) में देखने को मिली और उसके बाद सबसे ज्यादा टूटने वाले कॉइन्स में एथेरियम (Ethereum) और बिटकॉइन (Ethereum) शामिल रहे.

खबर लिखे जाने तक सबसे बड़ी करेंसी बिटकॉइन (Cryptocurrency prices today) में 7.65% की गिरावट आई थी, जबकि इथेरियम (Ethereum prices today) 9.63% तक गिर चुकी थी. टेथर (Tether) में हालांकि कोई हलचल नहीं दिखी. सोलाना में 11.79% की गिरावट देखने को मिली, जबकि बिनांस कॉइन (Binance Coin) 9.38% तक गिर चुका था.

ये भी पढ़ें – 11 साल की उम्र में खिलौने बेच खरीदे बिटकॉइन, 21 का होते-होते बन गया सेल्फमेड करोड़पति

किस करेंसी में कितनी गिरावट
बिटकॉइन 7 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ $43,051.43 पर ट्रेड कर रहा था. इसका बाजार मूल्यांकन घटकर 811 बिलियन डॉलर रह गया, जबकि कल बुधवार को ये 879 बिलियन डॉलर था. बिटकॉइन (Bitcoin prices today) ने पिछले 24 घंटों में $42,761.46 का लो (Low) और $46,929.05 का हाई (High) बनाया है. 9 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ इथेरियम (Ethereum Price Today) को $3,458.27 पर ट्रेड करते देखा गया. इथेरियम ने पिछले 24 घंटों में $3,432.90 का लो (Ethereum Low) और $3,842.06 का हाई बनाया है. इसकी मार्केट कैप घटकर 410 बिलियन डॉलर रह गई है, जोकि 24 घंटे पहले 448 बिलियन डॉलर थी.

ये भी पढ़ें – Gold से मार्केट छीन लेगा Bitcoin! कुछ ही सालों में पहुंच सकता है 1 लाख डॉलर तक

बिनांस कॉइन (Binance Coin) भी 8 प्रतिशत की गिरावट के साथ $466.79 पर ट्रेड कर रहा था. सोलाना (Solana) में सबसे बड़ी गिरावट देखने के मिली और ये 11 प्रतिशत से ज्यादा टूटकर $149.39 पर खड़ी थी, जबकि 24 घंटे पहले इसका प्राइस $168.71 था.

किस क्रिप्टोकरेंसी का क्या हाल

क्रिप्टो का नामप्राइसबदलाव (+/-)मार्केट कैप
बिटकॉइन$43,051.43-7.65%879 बिलियन डॉलर
इथेरियम$3,473.64-8.74%$410 बिलियन
Solana$150.26-10.80%$45,972,979,981
Cardano$1.23-7.73%$40,489,864,720
XRP$0.7641-7.92%$35,883,290,440
Terra Luna$77.41-9.27%$27,219,160,646
DogeCoin$0.157-7.40%$20,620,756,273
Shiba Inu$0.00003008-7.88%$16,251,437,525
Polkadot$26.19-10.97%$25,419,195,066

नोट : उपरोक्त टेबल में डेटा 10:30 से 10:55 बजे के बीच का है.

अभी तक की टॉप गेनर करेंसीज (Top Gainer Cryptocurrencies Today)
यदि हम पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे तेजी से बढ़ने वाली करेंसीज़ / टोकन्स की बात करें तो LUNI में 943.96% का जबरदस्त उछाल आया है. दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा उछलने वाली करेंसी MoonRock (ROCK) है. इसमें 379.34% का उछाल दर्ज किया गया है. इसके बाद Brainiac Farm (BRAINS) में 343.47% का उछाल दर्ज किया गया है.

Tags: Bitcoin, Crypto, Cryptocurrency

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें