नई दिल्ली. क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में आज, 29 अप्रैल को सुबह 09:45 बजे तक 0.18 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप (Global Crypto Market Cap) बढ़कर $1.81 ट्रिलियन डॉलर हो गया है. दोनों बड़ी क्रिप्टोकरेंसी, बिटकॉइन और इथेरियम में आज भी तेजी दिखी है. कई दिनों से गिरावट में चल रही डॉजकॉइन में भी शुक्रवार को बढ़त बनाई.
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से शुक्रवार सुबह के कारोबार में बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) 0.24% फीसदी तेजी के साथ $39,462.33 पर ट्रेड कर रहा है. इथेरियम का भाव भी (Ethereum Price Today) पिछले 24 घंटों में 0.98% बढ़कर $2,917.02 हो गया है. इसी तरह तीसरी प्रमुख क्रिप्टोकॉइन डॉजकॉइन में भी शुक्रवार को तेजी देखी जा रही है. डॉजकॉइन आज 2.52 फीसदी की तेजी के साथ $0.1429 पर कारोबार कर रहा है. बिटकॉइन की बाजार हिस्सेदारी आज 41.63% रही है.
पिछले चौबीस घंटों में सबसे ज्यादा तेजी वॉन्डरहीरो कॉइन (WonderHero) में आई है और इस कॉइन ने 4770 फीसदी तक छलांग लगाई है. इसी तरह टॉम कॉइन (Tom Coin) 3,429.50 फीसदी चढ़ा है. यूकैश (Youcash) में भी 2659 फीसदी का उछाल आया है. टॉप टेन क्रिप्टोकरेंसीज में से छह कॉइन आज लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crypto, Cryptocurrency