सीएसबी बैंक की शानदार लिस्टिंग: शेयर 275 रुपये पर हुआ लिस्ट, मिला 41 फीसदी का मुनाफा
News18Hindi Updated: December 4, 2019, 10:25 AM IST

सीएसबी (CSB Bank) के आईपीओ (CSB Bank IPO) में पैसा लगाने वालों को बड़ा मुनाफा हुआ है. शेयर 195 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 275 रुपये पर लिस्ट हुआ है.
सीएसबी (CSB Bank) के आईपीओ (CSB Bank IPO) में पैसा लगाने वालों को बड़ा मुनाफा हुआ है. शेयर 195 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 275 रुपये पर लिस्ट हुआ है.
- News18Hindi
- Last Updated: December 4, 2019, 10:25 AM IST
मुंबई. दक्षिण भारत के प्राइवेट बैंक सीएसबी (CSB Bank) के आईपीओ (CSB Bank IPO) में पैसा लगाने वालों को बड़ा मुनाफा हुआ है. शेयर 195 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 275 रुपये पर लिस्ट हुआ है. मतलब साफ है कि निवेशकों को एक शेयर पर 80 रुपये का फायदा हुआ है. आपको बता दें कि इस बैंक को पहले कैथोलिक सीरियन बैंक (Catholic Syrian Bank) के नाम से जाना जाता था. CSB बैंक मुख्यत केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और महाराष्ट्र में काफी मजबूत हैं.
30 सितंबर 2019 तक के आंकड़ों के अनुसार, सीएसबी बैंक के ग्राहकों की संख्या 13 लाख थी. यह बैंक छोटे और मध्यम उद्योग (SME), रिटेल और NRI ग्राहकों पर जोर देता है. इसके पास देश के 16 राज्यों और चार केंद्रीय शासित प्रदेशों में 412 शाखाओं और 290 एटीएम का नेटवर्क है. आपको बता दें कि IPO में निवेश की आखिरी तारीख 26 नवंबर 2019 तय की गई है.
ये भी पढ़ें-19 लाख किसानों को मिलेंगे 3000 रु/महीना, आप भी ऐसे कर सकते हैं शुरू
सीएसबी बैंक (CSB Bank) के शेयर में जोरदार तेजी- NSE पर आईपीओ की जोरदार लिस्टिंग हुई है. शेयर इश्यू प्राइस 195 रुपये के मुकाबले 275 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ है. शेयर फिलहाल (10:16 AM) 297 रुपये के भाव पर है. वहीं, दिन के कारोबार में शेयर 304 रुपये के ऊपरी स्तर तक पहुंच गया था.
CSB बैंक की आमदनी और मुनाफे के आंकड़ों को जानिए- बैंक ने वित्त वर्ष 2016-17 में 1,617.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस बैंक को वित्त वर्ष 2017-18 में 1,422.27 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 1,483.43 करोड़ रुपये आय हुई थी.हालांकि, इन वित्त वर्षों में इस बैंक ने क्रमश: 57.99 करोड़ रुपये, 127.09 करोड़ रुपये और 65.69 करोड़ रुपये का नेट लॉस दर्ज किया था. इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में सीएसबी बैंक की कुल आय 816.71 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 44.27 करोड़ रुपये रहा.
ये भी पढ़ें-कभी एयर टिकट के लिए लेना पड़ा था कर्ज़, अब बन गए Google & Alphabet के CEO, हर घंटे कमाते है 1.6 करोड़ रु
वित्त वर्ष 2016-17 से वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान इसका रिटर्न ऑन नेट वर्थ (RoNW) और प्रति शेयर आय (EPS) नकारात्मक रहे हैं, मगर वित्त वर्ष 2019-20 की पहली छमाही में इसका ईपीएस 3.86 रुपये रहा. शेयरों के प्रीमियम के चलते इस शेयर की बुक वैल्यू पॉजिटिव है.
31 मार्च 2019 को इस बैंक का सकल NPA 4.87 फीसदी था, जो 31 मार्च 2017 को 7.25 फीसदी था. 30 सितंबर 2019 को इसका सकल NPA 2.86 फीसदी था. 31 मार्च 2019 को इसका नेट NPA 2.27 फीसदी था, जो 31 मार्च 2017 को 4.12 फीसदी था. 30 सितंबर को यह आंकड़ा 1.96 फीसदी पर था.
30 सितंबर 2019 तक के आंकड़ों के अनुसार, सीएसबी बैंक के ग्राहकों की संख्या 13 लाख थी. यह बैंक छोटे और मध्यम उद्योग (SME), रिटेल और NRI ग्राहकों पर जोर देता है. इसके पास देश के 16 राज्यों और चार केंद्रीय शासित प्रदेशों में 412 शाखाओं और 290 एटीएम का नेटवर्क है. आपको बता दें कि IPO में निवेश की आखिरी तारीख 26 नवंबर 2019 तय की गई है.
ये भी पढ़ें-19 लाख किसानों को मिलेंगे 3000 रु/महीना, आप भी ऐसे कर सकते हैं शुरू
सीएसबी बैंक (CSB Bank) के शेयर में जोरदार तेजी- NSE पर आईपीओ की जोरदार लिस्टिंग हुई है. शेयर इश्यू प्राइस 195 रुपये के मुकाबले 275 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ है. शेयर फिलहाल (10:16 AM) 297 रुपये के भाव पर है. वहीं, दिन के कारोबार में शेयर 304 रुपये के ऊपरी स्तर तक पहुंच गया था.
#BreakingNews | @CSBBankLtd की शानदार लिस्टिंग, NSE पर ₹275/Sh पर लिस्ट हुआ शेयर। #AwaazMarkets pic.twitter.com/O1D7NbEKis
— CNBC-AWAAZ (@CNBC_Awaaz) December 4, 2019
Loading...
CSB बैंक की आमदनी और मुनाफे के आंकड़ों को जानिए- बैंक ने वित्त वर्ष 2016-17 में 1,617.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस बैंक को वित्त वर्ष 2017-18 में 1,422.27 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 1,483.43 करोड़ रुपये आय हुई थी.हालांकि, इन वित्त वर्षों में इस बैंक ने क्रमश: 57.99 करोड़ रुपये, 127.09 करोड़ रुपये और 65.69 करोड़ रुपये का नेट लॉस दर्ज किया था. इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में सीएसबी बैंक की कुल आय 816.71 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 44.27 करोड़ रुपये रहा.
ये भी पढ़ें-कभी एयर टिकट के लिए लेना पड़ा था कर्ज़, अब बन गए Google & Alphabet के CEO, हर घंटे कमाते है 1.6 करोड़ रु
वित्त वर्ष 2016-17 से वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान इसका रिटर्न ऑन नेट वर्थ (RoNW) और प्रति शेयर आय (EPS) नकारात्मक रहे हैं, मगर वित्त वर्ष 2019-20 की पहली छमाही में इसका ईपीएस 3.86 रुपये रहा. शेयरों के प्रीमियम के चलते इस शेयर की बुक वैल्यू पॉजिटिव है.
31 मार्च 2019 को इस बैंक का सकल NPA 4.87 फीसदी था, जो 31 मार्च 2017 को 7.25 फीसदी था. 30 सितंबर 2019 को इसका सकल NPA 2.86 फीसदी था. 31 मार्च 2019 को इसका नेट NPA 2.27 फीसदी था, जो 31 मार्च 2017 को 4.12 फीसदी था. 30 सितंबर को यह आंकड़ा 1.96 फीसदी पर था.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए इनोवेशन से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: December 4, 2019, 10:08 AM IST
Loading...