नई दिल्ली. ऑनलाइन ठगों के दिन अब लद चुके हैं. आम लोगों की खून-पसीने की कमाई को लुटने से बचाने के लिए एक सिस्टम खड़ा कर दिया गया है. और इस सिस्टम को इस्तेमाल करना बेहद आसान है. इसी ख़बर में हम आपको सबकुछ बताने वाले हैं. यदि आपने इसे पूरा पढ़ लिया तो आप ज़िंदगी में कभी ऑनलाइन ठगी का शिकार नहीं बनेंगे. और यदि बन भी गए तो आपका पूरा पैसा 24 घंटों के भीतर आपके अकाउंट में लौट आएगा.
क्या है ये सिस्टम
भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (National Cyber Crime Reporting Portal) बनाया है. आसान भाषा में कहें तो एक वेबसाइट बनाई गई है. लिंक है – https://cybercrime.gov.in/Default.aspx . इस वेबसाइट पर एक हेल्पलाइन नंबर दिया गया है. नंबर है 155260, इसे नोट कर लीजिए, फोनबुक में सेव कर लीजिए.
दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, असम, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के लोग इस नंबर पर सातों दिन किसी भी समय (दिन या रात) में कॉल करके अपनी शिकायत लिखवा सकते हैं. बाकी के जितने भी राज्य और केंद्र शासित राज्य हैं, उनमें रहने वाले सुबह 10 से शाम 6 बजे के बीच में फोन करके कंप्लेंट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें – Google Pay से फ्रॉड करके कैसे महज 3 मिनट में उड़ा ली गई 3 महीने की सेविंग
आपको क्या करना होगा?
यदि आप किसी भी तरह की ऑनलाइन धोखाधड़ी (साइबर फ्रॉड) का शिकार होते हैं तो आपको अपना फोन उठाना है और डायल करना है 155260. ये नंबर डायल करने के बाद आपको अपनी शिकायत लिखवानी है.
शिकायत करते समय ये बातें ध्यान में रखें-
वर्चुअल असिस्टेंट भी रहेगा मौजूद
इसी वेबसाइट पर एक वर्चुअल असिस्टेंट यानी कि आपकी सहायता के लिए कंप्यूटरीकृत सहायक भी मौजूद रहता है. इस असिस्टेंट को नाम दिया गया है साइबर दोस्त (Cyber Dost). आप इस दोस्त की मदद से भी अपनी शिकायत कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें – पार्सल के नाम पर online ठगी का नया खेल, OTP लेकर लगाते हैं लाखों की चपत
कैसे काम करेगा ये सिस्टम?
अब ये जान लेना भी जरूरी है कि ये पूरा सिस्टम किस तरीके से काम करेगा. हम आपको स्टेप-वाइज़ इसके बारे में बताते हैं.
अब एक सवाल ये उठता है कि फ्रॉड करने वाले ने फ्रॉड के तुरंत बाद मतलब 5 मिनट में ही पैसा निकलवा लिया तो क्या होगा?
इस बारे में जब हमने साइबर क्राइम की दिल्ली शाखा में बात की तो बताया गया कि इस स्थिति में आपकी शिकायत को आपके क्षेत्र वाले थाने में भेज दिया जाएगा. फिर पुलिस दूसरे मालमों की तरह इस मामले में भी आरोपी को पकड़कर आगे की कार्रवाई करेगी. मतलब, ऐसे में फ्रॉड करने वाले की मुसीबत ज्यादा बढ़ जाएगी.
ये भी देखिए – KYC के नाम पर होगी है धोखाधड़ी, वीडियो में समझिए पूरा खेल
जाते-जाते ये काम के पॉइंट्स नोट कर लें-
तो ये कुछ सावधानियां है, जो आपकी गाढ़ी कमाई को बचाकर रख सकने में मददगार साबित हो सकती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cyber Fraud, Google pay, Online fraud, Savdhan Digital